Electric Bike Launch in New Year: भारतीय बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनियां साल 2022 के बाद अब नए साल कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Electric Two-Vhilers) लॉन्च करने वाली है। अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि जनवरी 2023 में कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च होने वाले हैं। ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कम खर्च में ज्यादा रेंज देने में सक्षम होंगे। आज हम आपको न्यू लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में बताते हैं।
मैटर इलेक्ट्रिक बाइक
हाल ही में भारतीय बाजार में मैटर इलेक्ट्रिक बाइक (Matter Electric Bike) को किया गया था। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 10.5 kW की पॉवर और 520 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 स्पीड हाइपर-शिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इसके मोटर में इनबिल्ट लिक्विड कूलिंग सुविधा भी दी हुई है, जो लॉन्ग ड्राइव के बाद भी बाइक को ओवरहीट नहीं होने देता। मैटर इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 125-150 किमी की रेंज देगी और ये इलेक्ट्रिक बाइक नए साल 2023 में लॉन्च होगी।
प्योर ईवी इकोड्रिफ्ट
भारतीय बाजार में हाल ही में एक और इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया गया है, जो प्योर कंपनी की प्योर ईवी इकोड्रिफ्ट (Pure EV ecoDryft) इलेक्ट्रिक बाइक है। ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किमी की रेंज ऑफर करेगी। प्योर ईवी कंपनी के अनुसार प्योर ईवी इकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो AIS 156 सर्टिफाइड है।
अल्ट्रावायलेट एफ77
भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक बाइक पेश की गयी है, हालांकि यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसका नाम अल्ट्रावायलेट एफ77 (Ultraviolette F77) है। ये इलेक्ट्रिक बाइक भी नए साल 2023 में ही बाजार में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरूआती कीमत 3.8 लाख रुपये है। इस बाइक का डिजाइन बहुत स्पोर्टी है, जो देखने में एक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक की तरह है। वहीं, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में दावा किया है कि ये एक बार फुल चार्ज होने पर 307 किमी की रेंज ऑफर करेगी।
ओबेन रोर
नए साल 2023 में ओबेन रोर (Oben Rorr) नाम की एक और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होगी, जिसकी शुरूआती कीमत 99,999 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप तैयार कर रही है, जिसे अभी तक 17,000 बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में दावा किया है कि सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 150 किमी की रेंज ऑफर करेगी। वहीं, ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगी।