spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Bike: मात्र 80 रुपये में देगी 800 किमी की रेंज, कीमत भी है बहुत कम, जानिए क्या है फीचर्स

Gravton Quanta electric bike: भारतीय बाजार में दमदार रेंज देनी वाली इलेक्ट्रिक बाइक हैदराबाद स्थित स्टार्टअप EV ब्रांड गरावतों  मोटर्स (Gravton Motors) ने लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 80 रुपये में ये इलेक्ट्रिक 800 किमी की रेंज ऑफर करेगी। अगर आप भी इलेक्टिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Gravton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये बाइक कीमत में भी बहुत सस्ती है और एक बार चार्ज करने पर इस इलेक्ट्रिक बाइक ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (Kanyakumari to Khardung La) तक का सफर तय किया है। इतना लंबा सफर तय करने वाली ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। 

Gravton Quanta की बैटरी और पावर 

Gravton Quanta (Gravton Quanta) इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी हुई है, जो 320 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें 3KW BLDC मोटर भी दी है, जो 170Nm पावर जेनरेट करता है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3 kWh डिटैचेबल बैटरी भी दी हुई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज ऑफर करती है। इस बाइक की खासियत यह है इसमें एक बार में दो बैटरी रखी जा सकती हैं, जिसके बाद इसकी रेंज बढ़कर 320 किमी हो जाती है। 

Gravton Quanta की खासियत 

– इस इलेक्ट्रिक बाइक में दो मोड चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है, जिसमें फास्ट चार्जिंग के द्वारा ये बाइक की बैटरी 90 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, नार्मल मोड़ में इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।  

– इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पर कंपनी पांच साल की वारंटी और आसान रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दे रही है। 

– इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्मार्ट ऐप के द्वारा रोडसाइड असिस्टेंस, मैपिंग सर्विस स्टेशन, रिमोट लॉक/अनलॉक और लाइट को ऑन या ऑफ करने की भी सुविधा है। 

– कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें रेड, व्हाइट और ब्लैक शामिल हैं। 

– इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,15,000 रुपये है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts