spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric Car Vandy: केरल के छात्रों ने कर दिया कमाल, एक अनोखी कार बनाकर ​जीता अवॉर्ड, विश्वभर में हो रही तारीफ

    Electric Car Vandy: क्या अपने कभी सोचा है कि किसी आइडिया से आप एक रात में पूरी दुनिया में फेमस हो जायेंगे ? ऐसा ही हुआ कुछ केरल की राजधानी  तिरुवनंतपुरम के इंजीनियरिंग छात्रों के साथ। दरसअल, तिरुवनंतपुरम के एक गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बार्टन हिल (Government Engineering College Barton Hill) के इंजीनियरिंग छात्रों ने एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) डिजाइन की है। इस इलेक्ट्रिक कार ने इंडोनेशिया के पर्टामिना मंडलिका सर्किट में आयोजित होने वाले शेल ईको-मैराथन (SEM) 2022 की इंटरनेशनल एनर्जी एफिशिएंसी कॉम्पीटिशन में अवॉर्ड अपने नाम किया है। यह शेल इको-मैराथन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया,जहाँ बहुत से देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में छात्र के द्वारा हाई माइलेज के साथ इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक कारों का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग की जाती है।

    19 छात्रों की टीम ने दिखया जादू 
    इस प्रतियोगिता में तिरुवंतपुरम के बार्टन हिल इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम प्रवेगा के मैकेनिकल स्ट्रीम (Mechanical stream) के 19 छात्रों की टीम ने प्रतिभाग किया। ये टीम उन पांच टीमों में से एक थी, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में भारत की ओर से क्वालीफाई किया था। छात्रों को ये उपलब्धि हासिल करने से पहले  इंटरव्यू और टेस्टिंग के कई स्टेप क्लियर करने पड़े थे। इस टीम को ये Prototype Electric Car Vandy (Vandy) बनाने में लगभग 10 महीने का समय लगा है। छात्रों के द्वारा बनाई गयी इस वैंडी कार का वजन लगभग 80Kg है और ये  27 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

    वैंडी कार की खासियत 
    वैंडी इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन टाइगर शार्क की बायोमिमिक्री पर आधारित है, जो समुद्र में प्लास्टिक और इस तरह के अन्य कचरे को खाने के लिए जाने जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की बॉडी देखने में स्ट्रीमलाइन टाइगर शार्क जैसी ही लगती है। सेफ्टी के लिहाज से इस वैंडी कार में ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन सिस्टम (Draughtsmanship Detection System) दिया गया है ,जो  सिस्टम नॉन-इंट्रूसिव सेंसर का प्रयोग करता है। AI के द्वारा ये यह जान लेता है कि यह ड्राइवर ड्राइविंग के लिए फिट है या नहीं। छात्रों के द्वारा बनाई गयी इस वैंडी इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन में एक इनोवेटिव बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम जोड़ा गया है, जो टीम ने PCM 1-टेट्राडेकैनॉल का यूज करके बनाया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts