spot_img
Wednesday, November 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों की हो रही है जमकर बिक्री, ये गाड़ियां आ रही ग्राहकों को पसंद, जानिए पूरी डिटेल

Electric Cars Sales: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब ग्राहकों का रुख इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ज्यादा है। वहीं, भारतीय बाजार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर बिक्री हो रही है। पिछले महीनें फेस्टिव सीजन में भी ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब खरीदा है, हालांकि अब फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है और शादियों का सीजन चल रहा है और इसमें भी इलेक्ट्रिक कारों को ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार, नवंबर महीनें में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री आसमान छूने वाली है।  

अक्टूबर में हुई सबसे ज्यादा ईवी की बिक्री  

कार रजिस्ट्रेशन करने वाली सरकारी वेबसाइट वाहन (Vahan) से मिले आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2022 के अक्टूबर महीनें में सबसे ज्यादा 1.15 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं, नवंबर 2022 की बात करें तो इस महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की 99000 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हालांकि अभी नवंबर महीने के कुछ दिन बाकी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने भी आंकड़े अक्टूबर जैसे ही रह सकते हैं।  

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Electric Two-Wheelers) पर ज्यादा भरोसा  

ग्राहक इलेक्ट्रिक फॉर व्हीलर्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर ज्यादा भरोसा कर रह हैं। पिछले महीने अक्टूबर में अकेले ओला इलेक्ट्रिक की ही  20 हजार यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी, जिसके बाद इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी बन गयी है। इसके अलावा मेंटेनेंस कॉस्ट में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के मामले में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले अधिक सस्ते पड़ते हैं।

इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) पर ज्यादा भरोसा  

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ ही ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों पर भी अधिक भरोसा कर रहे हैं, क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों की रेंज ज्यादा है। इस कारण अब ग्राहक इन वाहनों पर लॉन्ग ट्रिप्स के लिए भी ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। Jato Dynamics की रिपोर्ट के मुताबिक, 58 फीसदी ग्राहकों का कहना है कि उनके लिए एक इलेक्ट्रिक कार की रेंज कम से कम 400 किमी होनी चाहिए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts