Electric Cars: ग्लोबल मार्किट में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बाद अब पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की डिमांड बढ़ गयी है। भारत में भी ज्यादातर कंपनियां अब अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है, जिसके बाद ग्राहक भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा रुख कर रहे हैं। भारत में अभी तक टाटा मोटर्स (Tata Motors Electric Segment) इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। इसके अलावा विदेशी कंपनियां भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन बेच रही है। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों में 70 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बनाये हुए है।
ईवी वाहनों की बिक्री में पहले नंबर पर है टाटा
सितंबर महीने में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई हैं।
टाटा मोटर्स की Nexon EV Prime, Nexon EV Max और Tigor EV को मिलाकर कुल 2,831 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
टाटा मोटर्स ने 217.02 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ और 2.39 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ की है।
, सितंबर 2021 में टाटा मोटर्स ने 893 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि इस साल अगस्त 2022 में टाटा मोटर्स ने 2,765 यूनिट्स की बिक्री की है।
वॉल्यूम गेन की बात करें टाटा मोटर्स ने वार्षिक आधार पर 1,938 यूनिट्स और मंथली 66 यूनिट का वॉल्यूम गेन किया है।
इसके आलावा सितंबर 2022 में टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की 3,419 यूनिट बेचीं है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में टाटा ने सितंबर महीने में 5.62 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।
दूसरे नंबर पर है एमजी
टाटा मोटर्स के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में दूसरे नंबर MG कंपनी है, जिसकी सितंबर 2022 में ZS EV मॉडल की 280 यूनिट्स ही बिकी हैं। वहीं, सितंबर 2021 में एमजी के इस मॉडल की 327 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो एमजी कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 14.37 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज हुई है। इसके अलावा मंथली ग्रोथ की बात करें तो 11.39 प्रतिशत की गिरावट आयी है। सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में टाटा मोटर्स और एमजी का बाद तीसरे नंबर पर महिंद्रा, चौथे नंबर पर हुंडई कंपनी रही है। वहीं, पांचवें नंबर पर चीनी कंपनी BYD और छठे नंबर पर लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू रही है।