Best Selling Electric Cars: भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। वहीं, इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाहनों ने बाजार में अपनी जगह भी बना ली है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाहनों की बिक्री में हर महीने बढ़ोत्तरी हो रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की बिक्री में सबसे पहले नंबर पर भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स है। अभी तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स भारतीय ऑटो बाजार में लगभग 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाई हुई है। सितंबर महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बात करें, तो इसमें चीन की कंपनी BYD भी शामिल है।
1- Tata Nexon EV
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सितंबर हीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Nexon EV है। पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक कार की 2,847 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.04 लाख रुपये तक है।
2- Tata Tigor EV
Tata Motors की दूसरे नंबर पर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बिकने वाली कार Tata Tigor EV है, जिसकी सितंबर महीने में 808 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टाटा की इस कार में कंपनी ने 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया हुआ है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12.24 लाख रुपये है।
3- MG ZS EV
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तीसरे नंबर सबसे अधिक बिकने वाली कार एमजी मोटर इंडिया की MG ZS EV है। पिछले महीने सितंबर में MG की इस इलेक्ट्रिक कार 412 यूनिट बिकी है। MG के इस MG ZS EV की शुरूआती कीमत 22.58 लाख रुपये है।
4- Hyundai Kona Electric
भारत में दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी हुंडई इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में चौथे नंबर पर है। पिछले महीने हुंडई की Kona Electric की 121 यूनिट की बिक्री हुई है। कंपनी ने इस कार में 39.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया हुआ है, जिसकी शुरूआती कीमत 23.84 लाख रुपये है।
5- BYD E6
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में पांचवे नंबर पर चीनी कंपनी BYD की BYD E6 है, जिसकी पिछले महीने सितंबर में 63 यूनिट ही बिकी है। BYD E6 इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने MPV में 71.7 kWh बैटरी पैक दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 29.15 लाख रुपये है।