spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Scooter: बीगौस ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगा 115KM रेंज, सिर्फ 499 रुपये से होगी बुकिंग शुरू

Bgauss d15 electric scooter: भारतीय बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर टू-व्हीलर्स की डिमांड के बीच अब कंपनियां अपनी किस्मत आजमा रही है। हाल ही में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बीगौस (BGAUSS) ने अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर बीजी डी15 (BG D15) लॉन्च किया है। आपको बता दें, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च दौरान 100 से ज्यादा ग्राहकों को टेस्ट राइड कराई है। बीगौस का इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 115 किमी की रेंज ऑफर करेगा और इस स्कूटर को आप मात्र 499 रुपये में बुक कर सकते हैं। 

बीजी डी15 के फीचर्स 

बीगौस (BGAUSS) के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो बीजी डी15 (BG D15) में कंपनी ने एक से एक फीचर्स दिए हैं, जिसमें रीमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, कॉल एवं नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी फीचर की मदद से यूजर स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी का ये अलग तरह का इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे चाकन प्लांट में डिजाइन एवं डेवलप किया गया है। 

20 से ज्यादा मिल सकते हैं सेफ्टी फीचर्स

बीगौस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इस स्कूटर में सेफ्टी का खास ख्याल रखा है और इसमें 20 ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि बीजी डी15 (BG D15) अपने आधुनिक डिजाइन से ग्राहकों को लुभाने के साथ स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर जैसे फीचर्स से उन्हें आकर्षित भी करेगा। इसकी बैटरी पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और इसमें आईपी 67 रेटिंग वाल इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो धुल और गर्मी में खराब नहीं होगा। 

बीजी डी15 बैटरी और रेंज 

बीगौस के बीजी डी15 (BG D15) इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.2 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 115 किमी कि रेंज ऑफर करती है। वहीं, ये स्कूटर मात्र 7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे स्पीड पकड़ लेता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। आपको बता दें, कंपनी ने बीजी डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड दिए हैं, जिसमें Eco और Sports मोड़ शामिल हैं। 

499 रुपये में करें बुकिंग 

बीगौस के बीजी डी15 (Bgauss d15) इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक कंपनी के शोरूम या  वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र 499 रुपये में बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें पहले वेरिएंट डी15 आई (D15i) की कीमत 99,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट डी15 प्रो (D15 Pro) की कीमत 1,14,999 रुपये है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts