spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric Scooter: ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लगते महंगे तो बहुत जल्द बाजार में लॉन्च होने वाला है ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर

    Upcoming Affordable Electric Scooters: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) की बढ़ती डिमांड के बीच अब बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में कई सारे ऑप्शन मौजूद है। लेकिन इलेक्ट्रिक महंगे होने के कारण ग्राहक इन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और महंगे होने के कारण नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें, बहुत जल्द बाजार में नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Affordable Electric Scooters) लॉन्च होने वाले हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 70,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है। ये स्कूटर मौजूदा प्रीमियम मॉडल के मुकाबले अपडेट वर्जन हो सकते हैं, जिसमें थोड़ा छोटा पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। हम आपको बताते हैं बाजार में कौन से नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले हैं। 

    बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर

    बजाज ऑटो (Bajaj Auto) इस साल लगभग पांच स्कूटरों को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिससे कंपनी के ये स्कूटर 2024-25 तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बाजार में लगभग 15% हिस्सेदारी दर्ज कर सकें। ये सभी स्कूटर कीमत में काफी किफायती होने वाले हैं। बजाज के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का कोडनेम H107 होगा, अगले वित्तीय वर्ष में प्रोडक्शन फेज में एंट्री कर सकता है। इस स्कूटर की कंपनी शुरुआत में 2,000 यूनिट का प्रोडक्शन करेगी, जिसे बाद में बिक्री के आधार पर बढ़ा देगी। 

    टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर

    टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी होने आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर का किफायती वर्जन लाने वाली है, जिसका प्रोडक्शन कंपनी 2024 के पहले महीने में शुरू कर सकती है। कंपनी इस स्कूटर की हर महीनें 25,000 यूनिट का उत्पादन कर सकती है। वर्तमान में टीवीएस आईक्यूब की हर महीनें 
    लगभग 9,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। 

    एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर

    भारतीय बाजार में एथर (Ather) कंपनी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही है। अब कंपनी अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर कोडनेम 450U पर का कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी 2024 में लॉन्च कर सकती है। एक जानकारी के अनुसार ये एथर 450X का लोअर स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट हो सकता है। इसके अलावा कंपनी का लक्ष्य है कि हर महीने इस स्कूटर की 30,000 से 33,000 यूनिट का उत्पादन हो सकें। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts