spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric Scooter: मात्र 50 हजार में मिल रहे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बेहतरीन फीचर्स के साथ लुक भी दमदार

    Electric Scooter: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को देखते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। अगर आप भी महंगे पेट्रोल और डीजल के खर्च से बचना चाहते हैं, तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। आज हम आपको कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप मात्र 50,000 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं। कोमाकी (Komaki), बाउंस (‌Bounce), ऐवन (Avon) और रफ्तार (Raftaar) जैसी कंपनियों ने अपने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए 50 हजार से भी कम कीमत में बेहतरीन लुक, फीचर्स और बैटरी पैक के साथ बाजार में पेश किए हैं। 

    1- भारतीय कंपनी बाउंस ने अपने ग्राहकों के लिए 50,000 रुपये से भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। Bounce Infinity E1 एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी शुरूआती कीमत 45,099 रुपये है। 

    2- 50,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाला दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐवन (Avon) कंपनी का Avon E Scoot है। ऐवन (Avon) के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 49,696 रुपये है और इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर  65km की रेंज देने में सक्षम है।  

    3- 50,000 रुपये से भी कम कीमत आने वाला तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Raftaar Electrica है, जिसकी शुरूआती कीमत 48,540 रुपये से है। Raftaar Electrica का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100km की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा रफ्तार कंपनी का Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर भी सस्ती कीमत में मिलने वाला एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। 

    4- 50,000 रुपये में मिल रहे है कोमाकी के तीन स्कूटर कोमाकी कंपनी ने अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च किए है, जिनकी कीमत 50,000 रुपये से कम है। कॉमकी का पहला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki XGT KM है, जिसकी कीमत  42,500 रुपये है। Komaki XGT KM सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।  कॉमकी कंपनी का दूसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Xone है, जो आपको 45,000 रुपये में मिल जाएगा। ये भी सिंगल चार्ज पर 
    85 किलोमीटर की रेंज देता है

    कॉमकी कंपनी का तीसरे नंबर पर 50,000 रुपये से कम कीमत में Komaki X2 Vouge है, जिसकी कीमत 47,000 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज भी कॉमकी के दोनों मॉडल कितनी ही है। ये भी सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर की रेंज देता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts