spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric Scooter: ये है सबसे ज्यादा रेंज देने वाले स्कूटर्स, सिंगल चार्ज पर देती है 320 किमी की रेंज, जानें क्या है कीमत

    Long Range Electric Scooters: मौजूदा समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बहुत डिमांड है। ग्राहक भी अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vhilers) की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में कंपनियां ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा रेंज वाले स्कूटर्स लॉन्च कर रही है। हालांकि बाजार में कई स्कूटर्स मौजूद है, जो 200-300 किमी की रेंज देने में सक्षम है। आज हम आपको ऐसे 3 स्कूटर्स के बारे में बताते हैं, जो 300 किमी की रेंज देते हैं। 

    Ola S1 Pro  

    ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान समय में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने वाली कंपनी है। ओला इलेक्ट्रिक के तीन स्कूटर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें ओला एस1 प्रो, ओला एस1 और ओला एस1 एयर है। ओला का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) है, जो सिंगल चार्ज में 181 किमी की रेंज देता है। वहीं, ओला का ये स्कूटर मात्र 2.9 सेकेंड्स में 0 से 40 km/h की स्पीड पकड़ लेता है और 116 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। आपको बता दें, ओला के ओला एस1 प्रो की कीमत 1,39,999 रुपये है। 

    Simple One 

    सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ज्यादा रेंज देने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में शामिल है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किमी की रेंज देने में सक्षम है। टॉप स्पीड की बात करें तो ये 105 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ता है और मात्र 2.77 सेकेंड्स में ये स्कूटर 0 से 40 km/h की स्पीड पकड़ लेता है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,49,999 रुपये है। वहीं, इस स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइटिंग, 30-लीटर स्टोरेज, स्वैपेबल बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    Gravton Quanta

    Gravaton Quanta इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का मिक्सर है, जो देश का पहला इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कन्याकुमारी से लेकर खारदुंग ला तक का सफर तय किया है। इस स्कूटर में कंपनी ने 3kWh का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देता है। इस स्कूटर में आप एक साथ दो बैटरी यूज कर सकते हैं और दोनों बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 320 किमी की रेंज दे सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1,15,000 रुपये तय की है। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts