spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric Scooter: सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चलने वाले ये टॉप 5 स्कूटर, कीमत भी कम व दमदार फीचर्स

    Electric Scooter: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने ओटो मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ा दी है। इसी मद्देनज़र बहुत कंपनियों ने Two-wheeler segment में अलग-अलग माॅडल लाॅन्च कर दिए हैं। बढ़ते ईंधन के दाम और टैक्स में छूट के कारण इनकी बाजार में काफी मांग है। कहीं आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बताते है कि अब 70,000 रुपये में भी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर आ सकता है। ऐसे ही टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में हम आपको बताते है। 

    Okinawa Ridge Plus

    ओकिनावा रिज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर  की शुरुआती कीमत 67,052 रुपये है। ये स्कूटी अपनी मोटर से 0.8 kW (1 bhp) की पावर जनरेट करता है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायता प्राप्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक भी दिए है। इसकी बैटरी की बात करें तो ये  पूरी तरह चार्ज होने के बाद 120 किमी तक की रेंज देती है। इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 2-3 घंटे का समय लगता है और ये  स्कूटर  टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा  की रफ्तार से चलता है। 

    Hero Electric Optima CX

    हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा सीएक्स की शुरुआती कीमत  62,355 रुपये है।  इसमें 0.55 kW (0.73 bhp) की मोटर साथ ही दोनों पहियों में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक जोड़े गये है। हीरो कंपनी ने इस स्कूटर के दो वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन दियें है और साथ ही इसमें दो बैटरी विकल्प भी हैं सिंगल बैटरी और डुअल बैटरी, सिंगल बैटरी 82 किमी और डुअलबैटरी 122 किमी की रेंज देती है। ये  स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड से चल सकता है। 

    Bounce Infinity E1

    इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 55,114 रुपये है और इसमें दो वेरिएंट के साथ ही 5 कलर ऑप्शन भी हैं। कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर 65 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड से चलती है। वहीं,  48V39Ah की बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लेती है और फिर एक बार चार्ज होने के बाद  85 किमी की रेंज देती है। 

    Ampere Zeal

    एम्पियर ज़ील के इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 67,478 रुपये है। यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन और एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने मोटर से 1.2 kW (1.6 bhp) जनरेट करता है और इसमें फ्रंट और रियर दोनों पहियों में  ड्रम ब्रेक लगाये है। 12kW ब्रशलेस DC मोटर 60V/30Ah लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाली ये स्कूटर  चार्ज होने में 5.5 घंटे का वक्त लेती है और इसमें 75 किमी की रेंज मिलती है।  कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 kmph बतायी है। 

    Ampere Magnus Pro

    ये  इलेक्ट्रिक -स्कूटर 66,053 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही है साथ ही इसमें एक ही वेरिएंट और  चार कलर ऑप्शन भी है। इसके दोनों पहियों के कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक हैं। इस  इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 30Ah लिथियम-आयन बैटरी दी हुई है ,जो लगभग पांच से छह घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है उसके बाद  70-80 किमी तक की रेंज में दौड़ सकती है।

    Also Read: Hero Electric Scooter: इन ख़ासितियो से बने Hero के यह Electric स्कूटर देश में नंबर 1. जानिए कमाल के फीचर्स आपके बजट में

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts