spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric SUV: टाटा का शानदार प्लान, पांच सालों में लॉन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक कार, इन दमदार एसयूवी में मिलेगा इलेक्ट्रिक मॉडल, जानें पूरी खबर

    Upcoming Tata’s Electric SUVs: टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करने वाली कंपनी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है भारतीय बाजार में टाटा का इलेक्ट्रिक वाहनों पर कितना दबदबा है और अब कंपनी इस दबदबे को कायम करने के लिए एक शानदार योजना बना रही है। टाटा मोटर्स अगले पांच सालों में 10 इलेक्ट्रिक वाहन लेकर भारतीय बाजार में पेश करेगी। इनमें से तीन कंपनी के मौजूदा मॉडल पंच (Punch), हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) भी शामिल हैं, जिन्हें कंपनी इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

    TATA PUNCH EV 

    साल के 2023 के डफेस्टिव सीजन के दौरान टाटा मोटर्स पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री शुरू करने वाली है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है। इस कार में अंदर और बाहर कुछ कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है और माइक्रो ईवी में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, रोटरी ड्राइव सलेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सिंगल चार्ज पर टाटा पंच ईवी 300 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी।

     

    TATA HARRIER EV

    इस साल हुए ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को कर्व और एविन्या ईवी कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया था। टाटा हैरियर ईवी टाटा के जेन 2 (उर्फ सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसमें नई ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, नई एलईडी लाइट बार के साथ स्प्लिट हेडलैंप, रिवाइज्ड बम्पर, फेंडर पर ईवी बैज, फ्लश डोर हैंडल, टेलगेट पर नई एलईडी लाइट बार और नए टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। आपको बता दें, टाटा हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वर्जन भारतीय बाजार में अगले साल तक आने की संभावना है।

    TATA SAFARI EV

    टाटा सफारी ईवी मॉडल कुछ-कुछ टाटा हैरियर ईवी के जैसे हो सकता है, लेकिन इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ईवी-स्पेसिफिक महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। टाटा सफारी ईवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग क्षमताओं से लैस होगी। इसके अलावा इसमें 60 kWh की बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने 400-500 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगा। आपको बता दें, टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में हैरियर ईवी के बाद आएगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts