spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Electric Vehicle Charging Station: अब इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग समस्या होगी खत्म, ये कंपनियों लगाएगी चार्जिंग स्टेशन

Electric Vehicle Charging Station: आजकल ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बहुत बढ़ गयी है जिसके कारण कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों में एक से बढ़कर एक फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें पेट्रोल या डीजल की आवश्यकता नहीं होती। इनमे पेट्रोल-डीजल के बजाय बैटरी लगी होती है जो बिजली से चार्ज होती है। 

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही सरकार 
 पेट्रोल- डीजल के वाहनों से प्रदूषण भी बहुत होता है ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन अच्छे साबित हो रहे हैं। आपको बता दें सरकार भी इस ओर काफी ध्यान देने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। भारतीय ऑटो बाजार में ऐसे कई बड़ी कंपनियां है जो इलेक्ट्रिक वाहनों को बना रही है। अभी हाल ही में ओला कंपनी ने भी अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया है। हीरो ने भी बाइक सेगमेंट में एक इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतारी है। इसके आलावा महिंद्रा कंपनी ने भी अभी कुछ दिन पहले अपनी एक इलेक्ट्रिक कार शोकेस किया है। महिंद्रा ने इसे अभी बिक्री के लिए बाजार में पेश नहीं किया है। आने वाला दौर इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे है। 

चर्जिंग के लिए स्टेशन

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को बढ़ावा देने के लिए भारत की हीरो मोटोकॉर्प जीओ-बीपी के साथ हाथ मिलाने जा रही है। ये दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने लिए ग्राहकों चर्जिंग के लिए स्टेशन दे रही है। हीरो और जिओ बीपी की साझेदारी में बने इस व्यापक चार्जिंग का लाभ सभी वाहन के ग्राहक ले  सकते है।

जिओ बीपी ने एक बयान में कहा कि हीरो इलेक्ट्रिक और जियो-बिपी दोनों मिलकर लोगों के आराम के लिए एक बेहतरीन काम कर रहे है,जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा  सके। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि इसपर हम दोनों (जिओ बीपी और हीरो ) कंपनियां मिलकर काम कर रही है। जिओ बीपी अपने EV चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशनों को जिओ बीपी पल्स ब्रांड की  तरह ऑपरेट कर रहा है। अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए लोग जिओ बीपी प्लस ऐप के द्वारा अपने नजदीकी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को ढूंढ़ सकते है। वहीं, हीरो कंपनी ने भी दावा किया कि  हम अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक  मोबिलिटी समाधान  देने के लिए काम कर रहे है और हमारा ये कदम इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts