spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Fame-II subsidy: फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ महंगा, जानें क्या है स्कूटर की नई कीमत

Bajaj Chetak Electric Scooter: हाल ही में सरकार ने फेम-2 सब्सिडी (Fame-2 Subsidy) के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिलने वाली छूट को कम कर दिया है। इसके बाद ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। ओला, एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) भी महंगा हो गया है। आपको बता दें, जिन जगहों पर राज्य सरकार सब्सिडी नहीं दे रही है, वहां बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़कर 1 लाख 50 हजार रुपये हो गई है।

एक बार चार्ज पर देता 108 किमी की रेंज देगी

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 108 किमी की रेंज ऑफर करता है। ऑफर पर एक रिवर्स मोड और पावर मोड भी मिलता है, जिससे राइडिंग एक्सपीरिएंस और बेहतरीन हो जाता है।

 

कितनी घटी सब्सिडी

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर पहले फेम-2 सब्सिडी के तहत 43,500 रुपये की छूट मिलती थी। वहीं, फेम-2 स्कीम में संसोधन के बाद यह कीमत घटकर 22,500 रुपये रह गई है। सब्सिडी में कटौती के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर किलोवॉट के हिसाब से 15 हजार रुपये प्रतिकिलोवॉट बैटरी छूट मिलती थी, जो अब घटकर 10 हजार रुपये कर दी गई है। इस कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में इजाफा हो गया है।

मई में इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई थी बिक्री 

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में इजाफा होने की बात मई महीने में ही पता चल गई थी, जिसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की जमकर बिक्री हुई थी। मई महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts