spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Force Citiline: एर्टिगा और इनोवा की मुश्किलें बढ़ाने आ गई है फोर्स सिटीलाइन, मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत

    Force Citiline Price and Features: भारतीय बाजार में 7 सीटर कारों की बहुत मांग है। ऐसे में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा जैसी 7 सीटर कारों का बड़ा दबदबा है। अब इन दोनों कारों को टक्कर देने के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने 10 सीटर कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। फोर्स मोटर्स की इस 10 सीटर कार का नाम फोर्स सिटीलाइन (Force Citiline) है। इस कार की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें दी गई सभी सीटें फ्रंट फेसिंग हैं।

    इंटीरियर

    फोर्स सिटीलाइन (Force Citiline) को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 15.9 लाख रुपये है। आपको बता दें, ये कंपनी की क्रूजर और तूफान जैसी कारों का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसमें नई तरह का फ्रंट फेशिया और ज्यादा बेहतर ग्रिल दी है। इस कार में सीटिंग लेआउट 2+3+2+3 है, यानी पहली रॉ में ड्राइवर और को-पैसेंजर, दूसरी लाइन में तीन पैसेंजर बैठ सकते हैं। वहीं, तीसरी लाइन में दो पैसेंजर और सबसे आखरी लाइन में भी तीन पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। इस लेआउट से कार में बैठना और निकलना भी आसान है। बड़ी फैमिली के लिए ये कार बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है।

    इंजन और पावर

    फोर्स सिटीलाइन (Force Citiline) में कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) से लिया 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया, जो 91 बीएचपी और 250 एनएम के टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसके अलावा इस एमयूवी में फ्रंट इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग दिए गए है, जो यात्रियों को आरामदायक और स्थिर सवारी प्रदान करते हैं।

    फोर्स सिटीलाइन

    फोर्स सिटीलाइन एमयूवी (Force Citiline MUV) का साइज बहुत बड़ा है, जिसमें इसकी लंबाई 5120 मिमी, चौड़ाई 1818 मिमी, ऊंचाई 2027 मिमी और इसके व्हीलबेस की लंबाई 3050 मिमी है। इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इसमें पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर, और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts