spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Gogoro 2 Series: चंद मिनटों में फुल चार्ज होकर 170KM की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत व फीचर्स

Gogoro 2 Series: ताइवान की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी गोगोरो ने हाल ही में मार्केट में अपना बेहद ही शानदार 2 सीरीज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।​ जिसकी रेंज 170 किलोमीटर है और इस स्कूटर को चार्ज करने में भी आपका ज्यादा समय नहीं लगेगा। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Gogoro E-Scooter) को आप 1 या 2 घंटे में नहीं बल्कि मिनटों में चार्ज कर सकते हैं। दरअसल इसमें स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही गोगोरो 2 सीरीज को स्मार्ट की से बीएलओ किया है। साथ ही इसमें लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर ही फीचर्स मौजूद है और इसका डिजाइन भी बेहद शानदार है।

दो कलर में मिलेगा Gogoro 2 Series

इंडिया में इन दिनों हीरो, टीवीएस, होंडा, ओला समेत कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही है ऐसे में और कंपनियों के लिए काफी कंपीटिशन बना हुआ है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए गोगोरा कंपनी ने अपने Gogoro 2 Series स्कूटर काफी स्टाइलिश बनाया और यह आपको मार्केट में 2 कलर बर्फीले ग्रे और ग्रेफाइट ग्रे में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें – CAR CARE: कुछ आसान टिप्स से गर्मी में भी आपकी कार हो सकती है शानदार, जानिए कौन से है वे टिप्स?

Gogoro 2 Series फीचर्स

Gogoro 2 Series में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर, टच अनेबल्ड, 12 इंच के अलॉय व्हील, 25 लीटर अंडरस्टोरेज, बिग डिजिटल डिस्‍प्ले,  कीलेस इग्निशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल एप्लिकेशन, ग्रेडेबिलिटी, राइडिंग मोड्स, जैसे कई फीचर्स से लैस होगा।

यह भी पढ़ें – HYUNDAI EXTER SUV: मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही हुंडई की नई एसयूवी, फ्रंट और एक्सटीरियर डिजाइन है शानदार, जानिए कब होगी लॉन्च

स्कूटर की कीमत

कंपनी की ओर इस स्कूटर की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रूपए एक्स शोरूम है।

जानिए भारत में कब लॉन्च होगा स्कूटर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gogoro 2 Series ने गुड़गांव स्थित कंपनी Zypp Electric के साथ पार्टनरशिप की है और नवंबर महीने में यह स्कूटर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts