Gautam Adani Range Rover: एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारत के गौतम अडानी का नाम आता है। अपने बिजनेस और अमीरों की लिस्ट में उनके नाम को लेकर गौतम अडानी (Gautam Adani) हमेशा सुखियाँ में बने रहते है। हाल ही में अडानी से जुड़ी एक खबर सामने आयी है, जिसमें उन्होंने 4 करोड़ रुपये की कीमत में एक एसयूवी (SUV) कार खरीदी है। आपको बता दें, ये कार बिलकुल सपनों की कार की जैसी है। आइये हम आपको इस एसयूवी के इंजन और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Range Rover SUV
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार गौतम अडानी ने कार निर्माता कंपनी Land Rover की Range Rover एसयूवी कार खरीदी है। इस Range Rover एसयूवी कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है। गौतम अडानी ने hottestcarsin नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के द्वारा इस Range Rover SUV कार की फोटो शेयर की है। वाइट कलर ये एसयूवी कार Autobiography 3.0 डीजल लॉन्ग-व्हीलबेस वेरिएंट के साथ ही 7 सीटर वर्जन कार है।
Range Rover Autobiography का इंजन
Land Rover की इस Range Rover में कंपनी ने Autobiography 3.0 डीजल में 3000 सीसी का इनलाइन-6 डीजल इंजन दिया है, जो 346 bhp की अधिकतम पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। लैंड रोवर की इस एसयूवी वेरिएंट में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया हुआ है।
Range Rover Autobiography के फीचर्स
Land Rover की जिस एसयूवी कार को गौतम अडानी ने खरीदा है, उसके फीचर्स की बात करें तो उसमे बाहर की ओर डीआरएल दिया हुआ है। वहीं, इस एसयूवी में LED हेडलाइट्स और बड़े अलॉय व्हील्स भी दिए हुए है। इसके अलावा Range Rover के इंटीरियर में 13.1 इंच टचस्क्रीन, चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस डिवाइस चार्जिंग और 3डी सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। आपको बता दें, अडानी के पास BMW 7-Series, Toyota Vellfire, Audi Q7, Ferrari California और Rolls-Royce Ghost जैसी जबरदस्त कार भी है।