The Giant Stormguard E+ SUV e-bike: आज का समय इतना आधुनिक हो गया है कि जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हर एक छोटी सी चीज़ में आपको वो सब-कुछ देखने को मिलेगा जिसमें इंसान की हर जरूरत शामिल होती है। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक साइकल जल्द ही बाज़ार में आनी है जिसमें एक बाइक से अधिक खूबियां होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जायंट कंपनी ने अपनी नई इलेक्र्टिक साइकल The Giant Stormguard E+ SUV e-bike को लॉन्च करने की घोषणा की है जिसके बाद यह ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक साइकल में राइडडैश इवो डिस्प्ले (RideDash Evo) दिया जाएगा जिसकें इंसान के दिल की धड़कन का आसानी से पता चल जाएगा। वहीं, इस डिस्प्ले की मदद से इंसान चलते-फिरते भी अपना जरूरी ई-मेल प्राप्त कर पाएगा। इसकी कीमत 6,499 यूरो (करीब 5,50,000 रुपये) है और यह S से XL तक कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध है।
200 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज
दमदार और अलग लुक की इलेक्ट्रिक साइकल बनाने वाली कंपनी Giant Bicycles ने Stormguard E+ ई-बाइक को अभी फिलहाल नीदरलैंड, फ्रांस और स्वीडन जैसे देशों में ही लॉन्च किया है लेकिन खबर है कि यह जलद ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च की जाएगी। इस बाइक 200 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज है जिससे ग्राहक इसमें खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
The all-new Stormguard E+ sets the standard for rugged sophistication. From practical daily use to ambitious multi-day adventures, your potential is unlimited.
Available now in select European markets.
Discover more → https://t.co/wI0lKZoKSW#ElectricStorm #RideUnleashed pic.twitter.com/Z2nOQbVjNj
— Giant Bicycles (@ridegiantbikes) November 8, 2022
कैसे होंगे फीचर्स
Giant Bicycles ने Stormguard E+ ई-बाइक के फीचर्स की बात की जाए इसमें राइडडैश इवो डिस्प्ले राइडर दिया गया जो सीधा स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा। वहीं, इसमें फुल फ्रंट और रियर सस्पेंशन सिस्टम, Shimano M6120 या Shimano MT420 ब्रेक, वैकल्पिक 250Wh रेंज एक्सटेंडर बैटरी को उपयोग करके आप आसानी से रेंज को 200 km तक और बढ़ाया जा सकता है।