spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gogoro: गोगोरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर पलक झपकते ही होगा चार्ज, 170 किमी की रेंज करेगा ऑफर, ओला, बजाज और टीवीएस की उड़ेगी नींद

    Gogoro E-Scooter: ताइवान स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता (Gogoro) गोगोरो ने भारतीय बाजार में अपना गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर बड़ा धमाका किया है। गोगोरो का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में मौजूद ओला, बजाज, टीवीएस और एथर जैसी कंपनियों की रातों की नींद उड़ा देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पलक झपकते ही फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, इसकी कीमत भी बहुत कम है और फीचर्स भी शानदार दिए हैं।

    170 किमी की रेंज करेगा ऑफर

    गोगोरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिक्विड कूल्ड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दिया गया है, 7 किलोवाट की पावर और 196 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि ये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में घंटो या मिनटों नहीं लगती, बल्कि ये कुछ सेकेंड्स में चार्ज हो जाता है। एक बार चार्ज होने पर ये 170 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है। इस स्कूटर में कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन दिया है।

    यह भी पढ़ें – GOGORO E-SCOOTER: गोगोरो ने पेश किया गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर, 170 किमी की देगा रेंज, सेफ्टी के लिए मिलेगा सिंगल डिस्क ब्रेक

    गोगोरो 2 सीरीज के फीचर्स

    गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर शॉकर्स दिए गए हैं, जो राइड को स्मूथ बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील, बड़ा डिजिटल डिस्‍प्ले ,जो टच अनेबल्ड है, 25 लीटर अंडरस्टोरेज, बिग डिजिटल डिस्‍प्ले, कीलेस इग्निशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल एप्लिकेशन, ग्रेडेबिलिटी, राइडिंग मोड्स, जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा गोगोरो 2 सीरीज को स्मार्ट की से बीएलओ किया गया है और इसमें दो बैटरियों को एक साथ कैरी किया जा सकता है।

    स्कूटर की कीमत

    कंपनी की ओर इस स्कूटर की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Gogoro 2 Series ने गुड़गांव स्थित कंपनी Zypp Electric के साथ पार्टनरशिप की है और नवंबर महीने में यह स्कूटर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें – AFFORDABLE CARS: इस मदर्स डे अपनी माँ को गिफ्ट करें 10 लाख से कम कीमत में आने वाली ये शानदार कारें, जानें कौन सी…

    कंपनी ने एस्टेबलिश किए स्वैपिंग स्टेशंस

    गोगोरो ने बैटरी-स्वैपिंग (बैटरी की अदला-बदली) करने वाले स्टेशन भारत में एस्टेबलिश किए हैं, जिनकी मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी-स्वैपिंग की जा सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि स्टेशन वेदर-प्रूफ हैं और हर रोज यहां 200 से ज्यादा बैटरी स्वैप की जा सकती है। कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बैटरी की अदला-बदली महज 6 सेकंड में की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts