Goodbye 2022: वाहन निर्माता कंपनियों के लिए साल 2022 बहुत ही शानदार रहा है। कंपनियों ने कई हैचबैक (Hatchback), सेडान (Sedan), एमपीवी (MPV) और एसयूवी (SUV) कार भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इन कारों को ग्राहकों की ओर से भी बहुत बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है और अक्टूबर महीने के फेस्टिव सीजन में कारों में बिक्री में 28 फीसदी की हुई थी। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद उन हैचबैक, SUV, सेडान, एमपीवी कारों के बारे में बताते हैं, जो बिक्री में टॉप पर रही है।
हैचबैक सेगमेंट
इंडियन मार्किट में हैचबैक सेगमेंट कारों की बहुत मांग है, जिसमें मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) बहुत पॉपुलर है। मारुति की इस कार ने हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। जनवरी 2022 से नवंबर 2022 तक मारुति सुजुकी वैगनआर की 2,07,136 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
एसयूवी सेगमेंट
टाटा नेक्सन (Tata Nexon) एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉपुलर कार है जिसकी डिमांड बाजार में प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। टाटा नेक्सन आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों सेगमेंट में उपलब्ध है। 2022 में टाटा नेक्सन टाटा मोटर्स की सबसे सफल कार रही है, जिसकी इलेक्ट्रिक सेगमेंट सहित 1,56,225 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
सेडान सेगमेंट
सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) लोगो की पहली पसंद है। मारुति डिजायर की जनवरी 2022 के बाद से अब तक 1,47,922 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
एमपीवी सेगमेंट
एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) है। कंपनी ने एर्टीगा को नई जेनरेशन में लॉन्च किया है, जिसके बाद ये बिक्री के मामले में सबसे टॉप पर रही है। मारुति ने तीन-पंक्ति एमपीवी मारुति सुजुकी एर्टीगा की साल 2022 में 1,21,611 यूनिट्स बेचीं हैं।