Cars Launched With ADAS In 2022: आज के समय में कार खरीदने से पहले ग्राहक सेफ्टी का बहुत ध्यान रखते हैं। कंपनियां भी अब नए-नए सेफ्टी फीचर्स के साथ कार लॉन्च कर रही हैं और लगातार प्रयास कर रही है गाड़ियों में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को और बेहतर बनाया जा सकें। अगर आप भी बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ 2022 में लॉन्च हुई 5 कारों के बारे में बताते हैं।
Honda City Hybrid
2022 में होंडा ने भारत में अपनी फेमस सेडान सिटी को स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (Honda City Hybrid) ऑप्शन के लॉन्च किया है। ADAS तकनीक से लैस हाइब्रिड सेडान को सिंगल फुली लोडेड ZX ट्रिम में भारत में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 19.89 लाख रुपये है।
Kia EV6
किआ कंपनी ने अपनी किआ ईवी6 (Kia EV6) से भारत में इलेक्ट्रिक सेगेमेंट में कदम रखा है। ईवी6 में कंपनी ने ADAS तकनीक दी है और इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने दो वेरिएंट्स- जीटी लाइन रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और जीटी लाइन ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) में लॉन्च किया है। किआ ईवी6 की शुरूआती कीमत 59.95 लाख रुपये है।
Hyundai Tucson
इस साल 2022 में हुंडई ने अपनी फोर्थ जेनरेशन कार हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) को लॉन्च किया है। हुंडई की भारत में ये पहली कार है, जो ADAS के साथ आती है। हुंडई की ये मिडसाइज एसयूवी है, जिसमें आपको दो ट्रिम्स- प्लेटिनम और सिग्नेचर मिलेंगे। हालांकि ADAS फीचर्स रेंज-टॉपिंग सिग्नेचर ट्रिम में ही मिलेगा। हुंडई की हुंडई ट्यूसॉन की शुरूआती कीमत 30.17 लाख रुपये है।
BYD Atto 3
चीनी कार निर्माता कंपनी बीवाईडी ने भी 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी एट्टो 3 (BYD Atto 3) भारत में लॉन्च की थी। इस इलेक्ट्रिक कार में भी कंपनी ने ADAS तकनीक दी हुई है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 33.99 लाख रुपये है और ये केवल ही वेरिएंट में उपलब्ध है।
Toyota Innova Hycross
टोयोटा ने भी अपनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को ADAS तकनीक के साथ लॉन्च किया है। कंपनी की ये एक प्रीमियम एमपीवी कार है, जिसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये के बीच है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी डिलीवरी फरवरी तक शुरू हो सकती है।