spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    GT Force Electric Scooter: दो तरह की बैट्री पैक्स के साथ लाॅन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बहुत कम, जानिए फीचर्स

    GT Force Electric Scooter: दीवाली के मद्देनज़र देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की कंपनियां अपने टू व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों के नए माॅडल और उनके बेहतरीन फीचर्स के लाॅन्च करने में लगी हुई है। खबर है कि जीटी फोर्स ने अपने दो सस्ते ई-स्कूटर बाज़ार में लाॅन्च किए हैं। कंपनी ने इन स्कूटर का नाम सोल वेगास और ड्राइव प्रो नाम दिया है। बताया जा रहा है एडवांस फीचर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैट्री ऑप्‍शंस के साथ लाॅन्च किया है। 

    लिथसिस आयन की बैट्री (Lithsis ion key battery)

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक माॅडल में लीड एसिड बैटरी दी गई है जबकि दूसरे माॅडल में लिथसिस आयन की बैट्री मिलेगी। इन दोनों की माॅडल्स के फीचर्स व कीमत भी बहुत कम है। 

    दोनों माॅडल्स की क्या है कीमत?

    पहले बात करेंगे सोल वेगास स्कूटर जिसकी कीमत 47 हज़ार रुपये से शुरू होती है और इस स्कूटर की रेज 65 किलोमीटर है। लिथियम आयन बैट्री पैक वाले मॉडल में 1.56 KWH का बैट्री पैक है. ये 65 किमी। इसके लीड एसिड बैट्री मॉडल को चार्जिंग में 8 घंटे तक और दूसरे मॉडल को 5 घंटे तक का समय फुल चार्जिंग में लगता है। इसके अलावा ड्राइव प्रो की बात की जाए तो यह स्कूटर वेगास माॅडल की मुकाबले बहुत महंगा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कूटर की कीमत 82 हज़ार से ज्यादा है। और इसमें लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है। साथ ही यह माॅडल सिंगल चार्जिंग में 65 किलोमीटर की रेंज देता है और इसमें 1.24 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक आता है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts