spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Happy New Year 2023: अगले साल लॉन्च होगी ये एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी कड़ी टक्कर, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

Creta Rivals: भारत में एसयूवी सेगमेंट में कारों की बहुत डिमांड है और कंपनियां भी इस सेगमेंट में एक के बाद एक कार बाजार में लॉन्च कर रही है। इसके बाद अब बाजार में मिड साइज एसयूवी की डिमांड भी बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए नए साल में कई मिड साइज एसयूवी लॉन्च होने वाली है। नए साल में लॉन्च करने वाली एसयूवी में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टोयोटा (Toyota), फॉक्सवैगन (Volkswagen) और स्कोडा (Skoda) जैसी कंपनियां शामिल हैं। मारुति सुजुकी  ग्रैंड विटारा और टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को मिड साइज एसयूवी में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही फॉक्सवैगन  टाइगुन और  स्कोडा अपनी कुशाक को अगले साल 2023 में लॉन्च करेगी। ये सभी एसयूवी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर दे सकती है, क्योंकि अभी तक भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का ही दबदबा है। अगले साल लॉन्च होने वाली मिड साइज एसयूवी कारों के बारे में हम आपको बताते हैं। 

1. HONDA SUV

होंडा कंपनी ने हाल ही में 2023 में लॉन्च होने वाली अपनी एसयूवी कार के बारे में बताया है, जिसमे होंडा का ये मॉडल होंडा सिटी (Honda City Platform) वाले प्लेटफॉर्म पर ही आधारित हो सकता है। इसके अलावा कंपनी इस कार को अमेज प्लेटफॉर्म पर भी डेवलप कर सकती है। कंपनी ने अभी इस एसयूवी को कोडनेम PF2 दिया है, जिसकी लम्बाई लगभग 4.3 मीटर हो सकती है। 

2. JEEP AVENGER

जीप अमेरिका की एसयूवी निर्माता कंपनी है, जो बहुत जल्द यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एवेंजर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Avengers Compact SUV) का प्रोडक्शन वर्जन पेश करने वाली है। कंपनी अपने नए मॉडल को भारत में साल 2023-24 में लॉन्च कर सकती है। भारत-स्पेक मॉडल में केवल कंपनी  पेट्रोल इंजन ही ऑफर कर सकती है। वहीं, यूरोपीय मार्किट में इस कार का  प्योर ईवी वर्जन भी आने वाला है। 

3. NEW RENAULT DUSTER 

रेनो बहुत अपनी तीसरी पीढ़ी की डस्टर एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे कंपनी साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही इसका नया मॉडल भी भारतीय बाजार में आ सकता है। रेनो की ये कार नए CMF-B प्लेटफॉर्म (CMF-B Platform) पर आधारित होगी और इस नए मॉडल को  AWD लेआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस एसयूवी में हाइब्रिड तकनीक वाले पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। 

4. TATA CURVV

टाटा मोटर्स ने साल 2022 की शुरुआत में अपने Curvv EV कॉन्सेप्ट (Curvv EV) को पेश किया था, जिसे कंपनी साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। टाटा मोटर्स के Curvv EV को कंपनी पेट्रोल और डीजल वर्जन में भी लॉन्च कर सकती है। टाटा की ये नई एसयूवी टाटा के X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। आपको बता दें, टाटा नेक्सन भी इसी प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गयी है। 

5. NISSAN SUV 

निसान कंपनी भी बहुत जल्द अपनी नई एसयूवी (New SUV) लॉन्च करने वाली है, जो नए CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। निसान के नए एसयूवी मॉडल में 4WD लेआउट और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जा सकता है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts