spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स

Hero Electric Nyx HX: आजकल महंगाई के बढ़ते दौर में पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में काफी बढ़ गयी है। कई कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बाजार में लॉन्च कर रही है। ऐसे कुछ पुराने इलेक्ट्रॉनिक वाहन भी बाजार में चल रहे है। आज हम बात कर रहे हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर NYXHX की जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको बड़ी ही सस्ती कीमत पर मिल सकती है। अगर आप भी प्रतिदिन 100 किलोमीटर से अधिक ट्रैवल करते है तो ये स्कूटर आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर आप 165 किलोमीटर तक चला सकते है। 

हीरो NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड की बात करे तो 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकता है। वहीं, इस स्कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस भी 141 एमएम  है। इसकी बैटरी की बात करे तो इसकी 3 साल की गारंटी है। एनवाईएक्स एचएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स- हीरो इलेक्ट्रिक में इस स्कूटर में ओडोमीटर, रीजेनरेटिव ब्रेक, स्टार्ट/स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टेप्ड सीट, लो बैटरी इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट और टर्न सिग्नल ब्रेक जैसे फीचर्स होंगे। एनवाईएक्स एचएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहिए और सस्पेंशन- हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलेंगे। इसके साथ ही स्कूटर में अलॉय व्हील मिलते हैं और फ्रंट व्हील का साइज 10 इंच है। वहीं, पिछले पहिये का आकार भी 10 इंच का है। अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट और पीछे की तरफ डबल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।

NYX HX Electric Scooter  की कीमत 

देश में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। Bike.com वेबसाइट के अनुसार, आप इस स्कूटर को मात्र  2,626 ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। NYX HX Electric Scooter Price – Hero Electric के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 77,442 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ रही है | 

इस स्कूटर की बैटरी की बात करे तो इसमें  51.2V 30AH की बैटरी है।  Hero Electric NYX HX के फीचर्स की बात करें तो इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी  दिया है।  इस स्कूटर में आगे और पीछे 10 इंच के पहिए  लगाए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें  आगे और पीछे के हिस्से में ड्रम ब्रेक भी दिए  गए हैं।

Also Read: Hero Electric Scooter: इन ख़ासितियो से बने Hero के यह Electric स्कूटर देश में नंबर 1. जानिए कमाल के फीचर्स आपके बजट में

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts