spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hero Electric scooter: हीरो कंपनी ने कल मार्केट में उतारेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत व फीचर्स

    Hero Electric scooter: भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स वाहन बेचने वाली हीरो मोटोकाॅर्प ( Hero MotoCorp) कंपनी अपने सब-ब्रांड विदा के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) मार्केट में उतारने जा रही है। खबर है कि कंपनी कल इस स्कूटर बड़े जोर-शोर से लाॅन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाॅन्चिंग से पहले कंपनी ने इसका 1006 से ज्यादा प्रोटोटाइप की सफल टेस्टिंग की है। आपको बता दे कि लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के मामले सामने आने के बाद हीरो कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के रूप में देशभर में चलाकर 2 लाख किलोमीटर की दूरी तय की है। 

    हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स 
    हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐप बेस्ड फीचर्स, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अंडर सीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे। हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों व्हील में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ  ड्रम ब्रेक भी दिए हुए है। बताया जा रहा है   कि अभी हीरो मोटोकॉर्प इस स्कूटर के  डिस्क ब्रेक वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हीरो ने अपने इस स्कूटर में  अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी दिए है। 

    पावर और बैटरी
    हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने  3 kWh कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 2000W वाली बीएलडीसी मोटर भी दिया है ,जो एक बार चार्ज होने पर 75 से 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। वहीं,इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की  बैटरी को चार्ज करने के लिए नार्मल और फास्ट दोनों चार्जिंग ऑप्शन दिए हुए है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में तीन ड्राइव मोड़ भी दिए है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

    कीमत
    हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में अभी कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई कीमत निर्धारित नहीं कई गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये हो सकती है। हीरो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्टूब से हो सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts