spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hero MotoCorp: त्योहारों में हीरो मोटोकॉर्प का बाज़ार में रहेगा दबदबा, लाॅन्च होंगे 8 नए स्कूटर्स व बाइक

    Hero MotoCorp: भारत में नार्मल सीजन के मुकाबले त्यौहारी सीजन में लोग वाहन ज्यादा खरीदना पसंद करते है। इसलिए कंपनियां ग्राहकों को ऑफर देकर  इस मौके का पूरा फायदा उठती है। आपको बता दें हीरो मोटोकॉर्प के भी इस साल त्यौहारी सीजन में 8 नए मॉडल लॉन्च किये जायेंगे ,जिनमे स्कूटर और बाइक दोनों शामिल है। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने कहा कि 2022 का दिवाली सीजन निश्चित रूप से दोपहिया निर्माताओं के लिए अच्छा रहने वाला है। उन्होंने कहा कि बाजार में या कहें कि खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त मांग है। 

    ओला एस1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल को टक्कर देगा

    हालाँकि हीरो मोटोकॉर्प के लॉन्च होने वाले मॉडल के बारे में अभी कंपनी ने कोई लिस्ट जारी नहीं की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक स्कूटर (हीरो विडा), Xtreme 160R Stealth 2.0 एडिशन, बाजार में मौजूद मॉडल के अपडेटेड वर्जन और नए कलर वेरिएंट शामिल हो सकते है। लॉन्च होने वाले टू-व्हीलर्स में हीरो का Vida सब-ब्रांड का मॉडल इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होगा जिसकी लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है। हीरो का VIDA  इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद बजाज ई-चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल को टक्कर देगा। 

    (CIT) में डेवलप किया गया

    मेरो मोटोकॉर्प ने Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो के जयपुर स्थित R&D हब सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में डेवलप किया है। इसके अलावा इस स्कूटर में उत्पादन केंद्र के रूप में हीरो कंपनी की आंध्र प्रदेश वाली फैसिलिटी का उपयोग किया गया है। अपने वाहनों की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने स्पष्ट किया है कि 7 अक्टूबर, 2022 को अपने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में खुलासा करेगी। आपको बता दें ,हीरो मोटोकॉर्प के अलावा इस त्यौहारी सीजन में  टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी हीरो, Maestro Xoom भी अपने स्कूटर लॉन्च करेगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts