spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hero MotoCorp: दिवाली सीज़न में हीरो की इन बाइक्स ने बिक्री का तोड़ा रिकाॅर्ड, जानिए कीमत व फीचर्स

Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प भारत और दुनिया में सबसे बड़ी टू -व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी है। टू -व्हीलर्स सेगमेंट में वाहन बेचने वाली Hero MotoCorp भारत में सबसे ऊपर है। हीरो कंपनी फ्यूल-एफिशिएंट बाइक्स से लेकर ऑफ-रोडिंग में सक्षम बाइक्स जैसे-  Xpulse 200 लॉन्च करती है। अब हीरो कंपनी बहुत जल्द बाजार में अपने कई मॉडल्स पेश करने वाली है, जिन पर कंपनी अभी काम कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प की सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली ( Best Selling Baik) तीन बाइक के बारे में हम आपको बताते हैं। 

Hero Splendar 
हीरो मोटोकॉर्प का हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendar) सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है, जिसकी सितंबर 2022 में सबसे अधिक 2,61,081 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, Hero Splendar की शुरूआती कीमत 71,176 रुपये है। इस साल Hero Splendar की बिक्री में कंपनी ने  6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की है। वहीं, सितंबर 2021 में हीरो के इस मॉडल की 2,46,009 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe भी हीरो मोटोकॉर्प दूसरे नंबर का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, जिसमें कंपनी ने 100CC का इंजन दिया है। हीरो के हीरो एचएफ डीलक्स मॉडल को कंपनी ने कई वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 60,308 रुपये है। वहीं, सितंबर 2022 में  हीरो ने Hero HF Deluxe की  93,596 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2021 में इस बाइक की 1,34,539 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

Hero Glamour 
हीरो मोटोकॉर्प की तीसरे नंबर पर सबसे अधिक बिकने वाली बाइक Hero Glamour है। इस बाइक को कंपनी ने 125 सीसी कम्यूटर ग्लैमर के साथ कई वेरिएंट में पेश किया है। हीरो की इस बाइक की शुरूआती कीमत 78,000 रुपये है। हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर की सितंबर 2022 में 38,266 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इस बाइक की सितंबर 2021 में 26,866 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस आधार पर कंपनी ने इस बाइक की बिक्री में इस साल 42 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोत्तरी की है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts