spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hero Sales Report 2022: टू व्हीलर बाजार में हीरो का फिर दबदबा, इस माॅडल की हुई खूब बिक्री

    Hero Sales Report 2022: भारत में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां पर हीरो बाइक ना नज़र आती हो। सस्ती व आम आदमी के बजट को ध्यान मे रखकर चलने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2022 का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है और आपको हैरानी होगी कि हीरो इन बार भी अपनी बाइकों की ताबड़तोड़ बिक्री कर डाली है। कंपनी की ओर से जारी की गई रिपेार्ट के मुताबिक, इस महीने में भी कंपनी ने अपनी हीरो स्प्लेंडर की 2 लाख 86 हज़ार से अधिक यूनिट्स बेचकर रिकाॅड बनाया है जिसमें 44,304 यूनिट्स की भारी बढ़त के साथ 18.33 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की गई। 

    For riders, by riders. What is the exclusive Hero two wheeler club called? #HeroMotoCorp #twowheeler #comment pic.twitter.com/JADbkj2EF1

    — Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) September 20, 2022

    एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की बिक्री ने कंपनी को किया निराश

    हीरो स्प्लेंडर की बिक्री कर अन्य कंपनियों की टेंशन बढ़ाने के बाद हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) जो कंपनी की सबसे सस्ती बाइकों की लिस्ट में पहले नंबर आती है उसकी बिक्री ने कंपनी को खास निराश किया है। बताया जा रहा है कि एचएफ डीलक्स की बिक्री में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि एक ओर जहां कंपनी ने सितंबर 2022 में केवल 72,224 यूनिट्स बाइक की बिक्री हुई हैए जो हीरो की कुल बिक्री का 15,59 फीसद हिस्सा है। होरो प्लेजर को लोग उतना पसंद नहीं कर रहे हैं, सितंबर में इस बाइक की 16,589 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो साथ साल-दर-साल 3.55 फीसद की गिरावट है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts