spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hero Scooter: होंडा 7जी को टक्कर देने हीरो लॉन्च करने जा रही है नया स्कूटर, लॉन्च से पहले कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें फीचर्स

    Hero Maestro Xoom 110: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स सेगमेंट में हीरो (Hero) और होंडा (Honda) के बीच तगड़ा कॉम्पीटिशन रहता है। एक तरह जहां बाइक सेगमेंट में हीरो की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, तो दूसरी और स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा की जम बिक्री होती है। देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा ही है। ग्राहकों के बीच ये स्कूटर बहुत पॉपुलर है और हर महीने बिक्री में सबसे पहले नंबर पर रहता है। अब होंडा कंपनी एक्टिवा का नया वर्जन लॉन्च वाली है। वहीं, इसी सेगेमेंट में हीरो मोटोकॉर्प अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 30 जनवरी को अपना नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम कंपनी ने हीरो मेस्ट्रो सूम 110 सीसी (Hero Maestro Xoom 110cc) रखा है। 

    कंपनी ने जारी किया टीजर

    हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए स्कूटर का टीजर जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हीरो मेस्ट्रो सूम (Hero Maestro Xoom) स्कूटर का डिजाइन स्पोर्टी  है और बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा डियो के साथ होने वाला है। इसके आलावा इस स्कूटर की खासियत की बात करें तो इसमें फ्रंट फेसिया पर एलईडी हेडलाइट्स, टेल लाइट्स में X डिजाइन, और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के नीचे स्टोरेज कंपार्टमेंट और यूएसबी फोन चार्जिंग जैसी सुविधा दी गयी है। 

    हीरो सूम की खासियत 

    इस स्कूटर में कंपनी ने स्विच गियर पर एक स्विचेबल i3S बटन दिया है जो कंपनी के Maestro Edge 110 स्कूटर में नहीं दिया गया था। इसमें फ्यूल-सेविंग के लिए स्टॉप/स्टार्ट फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, फ्यूल-लेवल इंडिकेटर, ब्लूटूथ नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और XTec कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इस स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर नहीं है, जो होंडा कंपनी के स्कूटर मिलता है। 

     
    हीरो मेस्ट्रो सूम का इंजन और पावर 

    कंपनी ने हीरो मेस्ट्रो सूम (Hero Maestro Xoom) स्कूटर में 110.9cc इंजन दिया है, जो हीरो के Pleasure+ और Maestro Edge 110 में मिलता है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में एलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिल सकता है। इसके आलावा इसके लोअर वेरियंट्स में स्टील व्हील्स और फ्रंट ड्रम ब्रेक्स मिल सकते हैं। आपको बता दें, हीरो के 110cc स्कूटर सेगमेंट में ये स्कूटर सबसे महंगा हो सकता है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया किया है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts