spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hero VIDA V1 Pro: हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें क्या है स्कूटर की नई कीमत

    Hero VIDA V1 Pro: इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में डिमांड बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से फेम-2 स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में इजाफा हो गया है। इसी क्रम में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 प्रो (Hero VIDA V1 Pro) की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है। अगर आप हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले इसकी नई कीमतों के बारे में जान लें।

    कितनी महंगी हुई विडा की कीमत 

    हीरो मोटोकॉर्प ने फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद हीरो विडा वी1 प्रो की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 6,000 रुपये ज्यादा हो गई है। यानी हीरो विडा वी1 प्रो खरीदने के लिए आपको 6,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

    फेम-2 सब्सिडी

    सरकार पहले फेम-2 सब्सिडी के तहत 15000 रुपये प्रति किलोवॉट के अनुसार सब्सिडी देती थी, जो अब घटकर अब 10 हजार रुपये रह गई है। आपको बता दें, अगर आपका इलेक्ट्रिक वाहन में 3 किलोवॉट की बैटरी लगी हुई है, तो उस पर सरकार की ओर से 45 हजार रुपये तक की छूट मिलती है। लेकिन अब यह छूट घटकर 30 हजार रुपये हो गई है।

    इन स्कूटर्स की कीमतों में हुआ इजाफा 

    हीरो विडा वी1 प्रो के अलावा कई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो चुकी है, जिसमें टीवीएस आई क्यूब, ओला, एथर जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं।

    हीरो विडा वी1 प्रो में मिलते हैं ये एडवांस फीचर्स

    हीरो विडा वी1 प्रो में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिसमें ब्लूटूथ, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच के टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है। इसके साथ ही इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माय बाइक, जियोफेंस, रिमोट इमोबिलाइजेशन, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और एसओएस अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। हीरो विडा वी1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 143 किमी और  विडा वी1 प्रो 165 किमी की रेंज ऑफर करता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts