spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bajaj Pulsar या Hero XPulse? किससे बढ़ेगा आपका टशन; यहां जानें पूरी डिटेल

    Bajaj Pulsar VS Hero XPulse: आजकल की जनरेशन को हाई स्पीड बाइक्स पंसद आती हैं। यंगस्टर्स हाई एंड बाइक्स पंसद करते हैं, जो टूटी सड़कों, पानी और रेत पर भी पावर जनरेट कर सके। इन बाइक्स में स्टाइलिश लुक के साथ सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। आइए आपको इस आर्टिकल में बजाज और हीरो की 200 CC मोटरसाइकिलों के फीचर्स और माइलेज बताते हैं।

    Hero XPulse 200 4V

    यह हीरो की हाई स्पीड बाइक है। कंपनी का दावा है कि यह सड़क पर 115 km/h की टॉप स्पीड निकालती है। बाइक में 51.59 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें 200 cc का धांसू इंजन मिलता है। बाइक में दो वेरिएंट आते हैं। यह बाइक 19.17 PS की पावर देती है। न्यू जनरेशन के लिए बाइक में चार कलर ऑप्शन आते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। बाइक का कुल वजन 161 kg का है और इसके दोनों टायरों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलती है। बाइक में ट्यूबलेस टायर हैं और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जियो-फेंसिंग का फीचर भी मिलता है।

    ये भी पढ़ें: Toyota की इस सॉलिड कार में सब कुछ, हाई माइलेज, ज्यादा स्पेस और कीमत बस इतनी सी

    Bajaj Pulsar N250

    Bajaj Pulsar N250 में 249.07 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक 35 kmpl तक की माइलेज देती है। इस बाइक में 24.5 PS की पावर जनरेट होती है। यह बाइक 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील के साथ आती है। बाइक में 21.5 Nm का पीक टॉर्क है, जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाता है। Bajaj की यह बाइक शुरुआती कीमत 1.78 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। बाइक में चार्जिंग पोर्ट और सिंगल पीस हैंडलबार दिए गया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ मिलती है।

    ये भी पढ़ें: Toyota की इस सॉलिड कार में सब कुछ, हाई माइलेज, ज्यादा स्पेस और कीमत बस इतनी सी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts