Hero Xtreme 160R: भारत में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है और ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहन लॉन्च कर रही है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में इस फेस्टिव सीजन अपना Hero Xtreme 160R का Stealth 2.0 एडिशन लॉन्च किया है। हीरो के इस मॉडल की भारत में शुरूआती कीमत लगभग 1,29,738 रुपये है।
पावर और इंजन
Hero Xtreme 160R का Stealth 2.0 एडिशन में हीरो कंपनी ने 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया है ,जो 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इसमें मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया हुआ है।
वजन और फ्यूल कैपेसिटी
कंपनी ने इस Hero Xtreme 160R का Stealth 2.0 एडिशन में 12 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक दिया है। वहीं ,इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट का वजन 138.5 किलोग्राम है तो डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 139.5 किलोग्राम है। हीरो के इस मॉडल की लंबाई 2029 मिलीमीटर, चौड़ाई 793 मिलीमीटर और ऊंचाई 1052 मिलीमीटर है। वहीं, इसके व्हीलबेस की बात करें तो इसकी ऊंचाई 1327 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर का है।
Promotional Video : Ranbir Kapoor for Hero Xtreme 160R#RanbirKapoor pic.twitter.com/ElBlR7WbQH
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) September 24, 2022
Promotional Video : Ranbir Kapoor for Hero Xtreme 160R#RanbirKapoor pic.twitter.com/ElBlR7WbQH
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) September 24, 2022
ब्रेक
हीरो कंपनी ने इस मॉडल के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का पीटर डिस्क ब्रेक दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें 130 मिलीमीटर का ड्रेम ब्रेक का भी ऑप्शन दिया हुआ है।