spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Honda भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर, 130 km की रेंज देने में सक्षम

    नई दिल्ली। देश में तेज़ी से बढ़ते पेट्रोल व डीज़ल के दामों के बीच लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद आ रहे हैं। बड़ी से बड़ी कंपनियां हिंन्दुस्तान में इलेक्ट्रिकल स्कूटर की मार्केट खड़ी करना चाहती है और इसी बीच जापान की जापान बहुराष्ट्रीय निगम होंडा भी पीछे नहीं है। कईं मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है कि होंडा जल्द ही भारत में अपना U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, कंपनी की ओर से इस इसपर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दे कि डुअल बैटरी पैक व 130 किलोमीटर की रंज देने में सक्षम होंडा कंपनी का यह न्यू स्टाइल इलेकिट्रक स्कूटर पड़ोसी देश चीन को बेचा जा रहा है और वहां इसकी मार्केट जबरदस्त बनी हुई है। 

    टॉप-मॉडल में शामिल 1.8kW क्षमता की मोटर इसे 53 किलोमीटर प्रति घंटा

    Also Read: ग्लोबल मार्केट में धमाल मचाने को तैयार महिंद्रा, 15 अगस्त को लॉन्च हो सकता है इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा कंपनी ने अपना इस स्कूटर की मार्केट बनाने के लिए U-Go के नाम के लिए पेटेंट दायर किया है जो अभी फिहाल चीन में बेचा जा रहा है। चीनी लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए होंडा ने वहां इसकेे दो मॉडल को लॉन्च किए थे जिनमें से एक स्टैंडर्ड और एक प्रीमियम मॉडल है। इसका किफायती मॉडल 1.2kW की हब मोटर से लैस आता है, जिसकी टॉप स्पीड 43 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप-मॉडल में शामिल 1.8kW क्षमता की मोटर इसे 53 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंचाने में सक्षम है जो युवाओं को लुभाने के लिए काफी है। 

    Lithium-ion बैटरी सेल से लैस

    Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खासियत बात ये होगी की इसमें मिलने वाली बैटरी पैक को निकाला भी जा सकता है जिसके कारण इसे घर में भी आसानी के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसमें डुअल बैटरी पैक का ऑप्शन है, जिसकी मदद से रेंज को बढ़ाया जा सकता है। इसमें मिलने वाला पैक Lithium-ion बैटरी सेल से लैस है और इसकी क्षमता 1.44kW है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts