spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Honda Activa 6G Premium Edition: त्योहारी सीजन में दस्तक देगी होंडा की ये स्कूटर, जानें कीमत व फीचर्स

    Honda Activa 6G Premium Edition: होंडा की कई बाइक और स्कूटर बाजार में जमकर पसंद की जा रही है। कंपनी ने कई बाइक्स और स्कूटर को अलग-अलग मॉडल में पेश किया है और ग्राहकों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है। ऐसे ही स्कूटर सेगमेंट में होंडा कंपनी होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन (Honda Activa 6G Premium Edition) लॉन्च करने वाली है, जिसकी टीजर फोटो कंपनी ने हाल में शेयर की है। ये एक्टिवा देखने में बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लग रही है। इसके फोटो देख ग्राहक भी इसका बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं तो वहीं कंपनी ने भी इसकी लॉन्चिंग तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कंपनी होंडा के इस विशेष एडिशन को भारत में लॉन्च करने वाली है।

    स्कूटर को त्यौहारी सीजन में लॉन्च किया जाएगा

    कंपनी की ओर से जारी की गयी सूचना के अनुसार बताया जा रहा है होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन को त्यौहारी सीजन में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि त्यौहारी सीजन में लॉन्च करने से इसकी बिक्री में भी वृद्धि हो सकती है। अपने बेहतरीन लुक के कारण ये ग्राहकों को लुभा सकती है। होंडा की ओर से जारी की गयी इस मॉडल की तस्वीरों में देखा जाए तो इसमें गोल्ड एलिमेंट का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही इसमें गोल्डन कलर के बैज के साथ ही गोल्ड फिनिश स्टील व्हील्स भी दिए है। इस स्कूटर में 3 कलर ऑप्शन भी दिए है,जिसमे रेड, ब्लू और ग्रीन कलर शामिल है। सभी कलर के साथ गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन दिया है,लेकिन ग्रीन और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन में ये स्कूटर बेहद ही आकर्षक दिख रहा है।
     

    फीचर्स होंगे दमदार 

    होंडा की आने वाली होंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम में 109.57सीसी का सिंगल सिलेंडर,फ्यूल-इंजेक्टेड, BS6 कंप्लेंट इंजन दिया जा सकता है। वही, यह इंजन 8,000rpm पर 7.68 bhp की पीक पॉवर और 5,500rpm पर 8.84Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके आलावा इसमें बेहतरीन पॉवर डिलीवरी के साथ एक बहुत ही विश्वसनीय पॉवरट्रेन भी दी गयी  है।
     

    The new Honda Activa 6G Premium Edition has been launched in India at Rs 75,400.

    Highlights:
    ✔️ 3 matt color options
    ✔️ Semi-digital instrument console
    ✔️ Rivals are – TVS Jupiter & Hero Maestro Edge 110

    Details – https://t.co/FaGn4wvSH3@honda2wheelerin #honda #activa #Auto pic.twitter.com/A3yKF5aeVP

    — 91Wheels.com (@91wheels) August 18, 2022

    कितनी होगी कीमत

    होंडा की इस एक्टिवा 6जी प्रीमियम की कीमत होंडा एक्टिवा 6जी की कीमत से 2000 या 2500 रुपये अधिक बताई जा रही है। आपको बता दे कि होंडा एक्टिवा 6जी की कीमत 72,400 रुपये से शुरू होकर 74,400 रुपये तक बताई जा रही है। होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन स्कूटर में को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी  दिया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts