Honda Activa 7 g: होंडा का एक्टिवा बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला पेट्रोल स्कूटर है। इसी तरह ईवी स्कूटर की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा ओला स्कूटर बिकते हैं। अब होंडा ने अपने नए स्कटर Honda Activa 7 g को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसके सामने ओला की रेंज और कीमत भी हल्के पड़ेंगे। हो सकता है लोग ओला छोड़ होंडा के एक्टिवा को ही चुने। आए दिन सोशल मीडिया पर होंडा के नए स्कूटर के फोटो वायरल होते हैं। आइए आपको इस स्कूटर की पूरी डिटेल बताते हैं।
पावरफुल बैटरी पैक
साल 2024 को होंला अपना नया Honda Activa 7 g लॉन्च करने वाला है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील ऑफर किए जा रहे हैं। इसका फ्रंट बेहद शॉर्प एज होगा और इसमें बड़ी हेडलाइट दी गई है। स्कूटर में 1.9 Kwh की बैटरी दी जा सकती है। यह पांच सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देगा। बताया जा रहा है कि इसमें पेट्रोल वर्जन भी मिल सकता है। हालांकि फिलहाल कंपनी अभी इस स्कूटर के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
हाई स्पीड और हैवी सस्पेंशन
Honda Activa 7 g को न्यू जनरेशन का ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। यह 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। इसमें एलईडी लाइट दी गई हैं। स्कूटर की रियर लाइट की शेप को पुराने एक्टिवा से अलग और अट्रैक्टिव बनाया गया है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। जो सड़क पर हाई पावर और स्पीड जनरेट करता है। स्कूटर में हैवी सस्पेंशन पावर है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज