spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Honda Activa 7G: होंडा के इस स्कूटर के फीचर्स और खासियत जान हो जाएंगे खुश, जानें क्या होगी इसकी कीमत

    Honda Activa 7G: होंडा कंपनी के एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर की भारत में बहुत डिमांड है और होंडा एक्टिवा भारत में बहुत पॉपुलर है। जापान की टू-व्हीलर्स कंपनी होंडा ने अपना सबसे पहला स्कूटर साल 2000 में लॉन्च किया था। होंडा के एक्टिवा स्कूटर को कंपनी ने बाजार में लगातार अपडेट कर पेश किया है। हाल ही में होंडा ने अपने एक्टिवा स्कूटर के 7जी वर्जन को पेश किया है और कंपनी ये स्कूटर मार्च 2023 को बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। आज हम आपको होंडा के 7 जी स्कूटर की खासियत के बारे में बताते हैं। 

    होंडा एक्टिवा 7जी की कीमत 
    होंडा के एक्टिवा 7जी (Honda Activa 7G) 2022 की शुरूआती कीमत 75,000 रुपये है। वहीं, होंडा का एक्टिवा स्कूटर 55 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगा। इसके अलावा होंडा एक्टिवा 7जी की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 85 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगी। 

    होंडा एक्टिवा 7जी के कलर 
    होंडा कंपनी ने अपने नए होंडा एक्टिवा 7जी मॉडल में कई कलर ऑप्शन (Color Option) दिए है, जिसमें रेड कलर के अलावा कई नए कलर भी देखने को मिलेंगे। एक्टिवा 7जी के बैक प्रोफाइल भी काफी हद्द तक एयरोडायनामिक है जो शानदार परफॉरमेंस देने में सक्षम होगी। 

    होंडा एक्टिवा 7जी के फीचर्स 
    होंडा के इस स्कूटर के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नए अलॉय व्हील, हाइब्रिड स्विच और बैक पर नोडल स्प्रिंग सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा होंडा एक्टिवा 7जी में ईएसपी टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो 10 प्रतिशत माइलेज को बढ़ाएगी। होंडा के एक्टिवा 7जी स्कूटर में एसीजी मोटर, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल मैटल कंसोल, सीबीएस के साथ (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts