spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Activa Second Hand: होंडा की स्कूटर को मात्र 15 हजार में ले आइए घर, जानें क्या है ऑफर्स?

Honda Activa Second Hand: होंडा की इस एक्टिवा स्कूटर को आप डेली काम ,कॉलेज या फिर ऑफिस जाने के लिए उपयोग कर सकते है। होंडा की ये एक्टिवा स्कूटर भारत में स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसलिए इसे युवा ,आदमी ,महिला या बुजुर्ग सब आसानी से चला सकते है यही कारण है जो एक्टिवा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। होंडा की ये बाइक ज्यादातर सबके बजट में आसानी से आजाती है क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही कम है।  आपको बता दे अब कंपनी ने इस एक्टिवा स्कूटर पर कुछ ऑफर्स निकाले है जिससे आप भी अब इस स्कूटर को मात्र 15 हजार रुपये में घर ला सकते हो। 

आज के समय ऑटो सेक्टर में बहुत महंगाई है। स्कूटर या बाइक खरीदने की सोचते हैं तो उनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि ग्राहक उन्हें खरीद नहीं पाते। अगर आप भी कोई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताते है जिस पर ये होंडा की एक्टिवा स्कूटर बहुत ही सस्ती कीमत पर मिल रहा है। 

होंडा एक्टिवा 15,000 रुपये 

अगर आप भी स्कूटर खरीदने की सोच रहे है और ज्यादा कीमत होने के कारण आप ले नहीं पाते ,तो होंडा एक्टिवा को आप मात्र 14850  रुपये में खरीद सकते है। दरअसल, होंडा की एक्टिवा स्कूटर CREDR.com वेबसाइट पर लिस्ट किया है। ये एक सेकंड हैंड स्कूटर है जो दिल्ली के रजिस्ट्रेशन पर है। इस एक्टिवा का मॉडल 2009 का है और ये फर्स्ट ऑनर स्कूटर 65,821 किलोमीटर ही चला हुआ है। वेबसाइट पर इसकी कीमत 14850 रुपये बताई गयी है। स्कूटर के बारे में अगर आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो  CREDR.com पर विजिट कर सकते हो। 

इसके अलावा आप बहुत सी कंपनियों की सेकंड हैंड कार भी खरीद सकते है जो आपको www.bikes24.com या bikewale.com या droom.in पर मिल सकती है।  इनकी कीमत भी बहुत कम है और देखने में भी ये कार अच्छी कंडीशन में  है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts