spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Honda Activa: अच्छे-अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की छुट्टी करने आ रहा है होंडा का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डिटेल

    Honda Electric Scooter: जापानी टू-व्हीलर्स वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने 2025 तक ग्लोबल मार्किट में 10 या इससे अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की प्लांनिग कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने दो कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर विकसित करने की पुष्टि की थी, जो विशेष रूप से एशिया, जापान और यूरोप में लॉन्च होंगे। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 जनवरी, 2023 को लॉन्च हो सकते हैं। 

    एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन

    होंडा ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को ‘ब्लॉक योर डेट’ की लॉन्च के लिए 23 अगस्त, 2023 के लिए इनवाइट भेजा है। इनवाइट की टैगलाइन “गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट” है। वहीं, खबर आ रही है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन (Electric Version) भी ला सकती है। होंडा का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, एथर450एक्स, हीरो विडा वी1, सिंपल वन, ओला एस1 को टक्कर देगा। 

    बैटरी स्वैपिंग सर्विस होगी शुरू

    हालांकि होंड (Honda) ने अभी तक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि नए होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च होगा। आपको बता दें, हाल ही में होंडा ने बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ मिलकर अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा भी की है। होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली ब्रांड की सहायक कंपनी होगी। 

    होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन

    होंडा कंपनी अगर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करती है तो कंपनी को इसका ज्यादा फयदा होगा, क्योंकि होंडा एक्टिवा पहले से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर ब्रांड के रूप में स्थापित है। आपको बता दें, होंडा का एक्टिवा स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। होंडा एक्टिवा का बिक्री में मुकाबले का कोई दूसरा स्कूटर नहीं है। वहीं, अगर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आता है तो ये ग्राहकों को भी ज्यादा आकर्षित करेगा। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts