spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Honda Elevate SUV: हुंडई क्रेटा को धूल चटाने के लिए आ रही है होंडा की नई एसयूवी, जानें पूरी डिटेल्स

    Hyundai Creta Rival- Honda Elevate: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) का पोर्टफोलियो में पिछले कुछ सालों में घटकर सिर्फ दो ही कार रह गयी है, जिसमें सेडान- अमेज और सिटी जैसी कारें शामिल हैं। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए इसमें नई नई कार शामिल कर रही है। भारतीय बाजार में होंडा ऑल-न्यू होंडा एलिवेट एसयूवी को 6 जून 2023 को पेश करने वाली है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस एसयूवी का ऑफिशियल टीजर जारी किया है।

    होंडा एलिवेट पांचवीं जेन 

    होंडा की अपकमिंग होंडा एलिवेट (Honda Elevate) पांचवीं पीढ़ी की सिटी सेडान का प्लेटफॉर्म साझा करेगी। होंडा की इस कार की लम्बाई 4.2 मीटर से 4.3 मीटर होगी। इसके अलावा इसमें विदेशों में बिकने वाली सीआर-वी और एचआर-वी एसयूवी के डिजाइन एमिलेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इस मिड साइज एसयूवी में लेवल-2 ADAS के साथ कई नए फीचर्स मिल सकते हैं। टीजर में इस कार का इलेक्ट्रिक सनरूफ नजर आ रहा है। इससे उम्मीद की जा रही है कि ये इलेक्ट्रिक सनरूफ हो सकती है ना कि पैनोरमिक सनरूफ होगी

    होंडा एलिवेट एसयूवी पावरट्रेन

    होंडा एलिवेट एसयूवी में भी कंपनी सिटी सेडान की तरह दो पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं, जिसमें पहला 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन होगा, जो 121 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी मिलेगा। इसमें दूसरा इंजन ऑप्शन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट भी मिलेगा, इसके साथ भी ई-सीवीटी मिल सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts