spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Hydrogen Car: होंडा पेश करने वाली है अपनी हाइड्रोजन कार, जानिए क्या होगा खास व कब होगी लॉन्च?

Honda Hydrogen Car: प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी बहुत जल्द अपनी हाइड्रोजन कार को पेश करने वाली है। दुनियाभर में इन दिनों बड़ी से बड़ी कंपनियां हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक पर बहुत तेजी से काम कर रही है जिसमें होंडा सबसे आगे है। बताया जा रहा है होंडा कंपनी अपनी इस नई कार के मॉडल को अमेरिका में अपने परफॉर्मेंस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में बना रही है। बताया जा रहा है कि होंडा के इस एफसीईवी ऑटोमेकर को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन व फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन में पेश करेगा और इसके बाद साल 2040 तक अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर हाइड्रोजन कार की बिक्री 100 प्रतिशत हो जाएगी जिसमें होंडा अपना एक बहुत बड़ा रोल अदा करेगी। 

फ्यूल सेल वाहनों का कम मात्रा में होगा उत्पादन शुरू: कंपनी अधिकारी

इस बारे में कंपनी के अधिकारी गैरी रॉबिन्सन ने कहा, “कार ब्रांड अमेरिका में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की अपनी योजना में तेजी ला रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “हम वहां फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों का कम मात्रा में उत्पादन भी शुरू करेंगे, ताकि टिकाऊ परिवहन भविष्य के हिस्से के रूप में उनकी महान क्षमता का पता लगाया जा सके।” 

इसी साल लॉन्च कर चुकी है कंपनी फ्यूल सेल कार

आपको बता दें कि होंडा कंपनी ने इसी साल अपना पहला व्यावसायिक रूप से उपलब्ध हाइड्रोजन ईंधन वाहन FCX को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी अगर इसमें पूरी तरह सफलता हासिल कर लेती है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। इससे पहले भी कंपनी ने साल 2017 में अपना एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वह फ्यूल सेल पर बहुत तेज़ी से काम कर रही है।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts