spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Monkey Star: 7 अप्रैल को होगी लॉन्च, लुक्स देख फिदा हुए लोग, कह रहे- ‘बस इसी की थी चाहत’

Honda Monkey Star Wars edition : होंडा न्यू जनरेशन को टारगेअ करते हुए अपनी नई मोटरसाइकिल लेकर आया है। यह बाइक 7 अप्रैल को  नीलामी करके बेचे जाएगी। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 27 मार्च से कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। यह ओल्ड स्कूल बाइक गोली लाइट और स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश की गई गई। इसमें धांसू लुक्स के अलावा जबरदस्त पावर इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसे बीते दिनों हुए बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो पेश किया था। अब बाइक लवर्स इसकी नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आगे और पीछे दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक

Honda Monkey Star धांसू 125cc का इंजन दिया गया है। यह जबरदस्त बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जो बाइक को हाई स्पीड बनाता है। बाइक में जो 9.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। यह लॉन्च रूट बाइक है, जिसमें 70.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज बड़ी आसानी से निकाल लेती है। यह बाइक आगे और पीछे दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

ब्लू साइड कवर और ब्लू हैंडलबार ग्रिप्स

Honda Monkey का नाम पॉपुलर मूवी ‘स्टार वॉर्स’ से लिया गया है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन डार्क साइड मंकी और लाइट साइड मंकी में पेश किया है। इसके फ्यूल टैंक से कलर के अंतर है जो इसे अलग लुक्स देता है। इसमें ब्लू साइड कवर और ब्लू हैंडलबार ग्रिप्स के साथ फ्यूल टैंक पर व्हाइट और ग्रे कलर की डुअल-टोन मिलता है। इसमें LED लाइट बॉक्स है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts