spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Honda Sedan: होंडा की इस कार को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, 11 एयरबैग वाली कौन सी है ये कार, जानिए

    Honda Civic e:HEV: यूरो एनसीएपी सेफ्टी टेस्ट (Euro NCAP Safety Test) में होंडा सेडान कार सिविक ई:एचईवी (Honda Civic e:HEV) ने सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग्स अपने नाम की है। होंडा की इस सेडान कार को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 16 में से 13.6 पॉइंट्स और  लेटरल इम्पैक्ट में 16 में से 16 पॉइंट्स हासिल किए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा सिविक का पैसेंजर कंपार्टमेंट फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में स्थिर रहा, लेकिन ड्राइवर की छाती के लिए ये कार सेफ्टी में कम रह गयी। वहीं, चालक और यात्री, दोनों के घुटनों तथा फीमर्स के लिए इस कार में  सेफ्टी बहुत अच्छी सेफ्टी है। 

    दिए गए है 11 एयरबैग्स
    होंडा के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है, भारत में अभी इस मॉडल की बिक्री नहीं हुई है। होंडा के इस मॉडल में स्टैंडर्ड रूप से 11 एयरबैग (Airbags) दिए गए हैं। इनमें दोनों आगे वाले यात्रियों के लिए घुटने के एयरबैग भी शामिल हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सेफ्टी मिलती है। वहीं,  फ्रंट इम्पैक्ट के दौरान चोट लगने की संभावना भी कम रहती है। इसके अलावा आगे और पीछे के यात्रियों के लिए साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। 

    भारत में बंद हुई सिविक
    होंडा के जिस सिविक (Honda Civic) मॉडल को भारत में बेचा गया है, उसमें केवल 6 एयरबैग ही दिए गए हैं। उनमें से एक फ्रंट सेंटर एयरबैग है, जो साइड इफेक्ट के दौरान ड्राइवर और आगे बैठे यात्री के बीच टकराव को रोकने के लिए यूज किया गया है। हालांकि भारत में होंडा सिविक अभी बंद हो चुकी है और अब कंपनी इस कार को भारत में नहीं बेच रही है। 

    5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की हासिल 
    होंडा की सिविक कार ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में फ्रंटल इम्पैक्ट में 16 में से 13 और लेटरल इम्पैक्ट में 16 में से 16 पॉइंट्स हासिल किए हैं। होंडा की इस नई सिविक में 100-डिग्री व्यू कैमरा और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग सिस्टम शामिल है। यूरो एनसीएपी ने  होंडा सिविक से पहले होंडा की सीआर-वी और जैज को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। 
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts