Honda Shine: ऑटो बाजार में आजकल एक के बाद एक ऐसी शानदार फीचर्स वाली बाइक आ रही है जो बहुत ही सस्ती कीमत पर मिल रही हैं। ऐसी ही एक बाइक होंडा कंपनी ने बाजार में पेश की है। अगर आप भी कोई बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आप होंडा की ये बाइक बहुत ही सस्ती कीमत पर खरीद सकते है।
कितनी है होंडा की इस बाइक की कीमत
होंडा की जो बाइक अभी बाजार में लॉन्च हुई है उसका लुक देखने में बेहद शानदार है और साथ ही इस बाइक के फीचर्स भी जबरदस्त है। होंडा की शाइन बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। होंडा ने अपने इस होंडा शाइन मॉडल (Honda Shine) में 125 सीसी का इंजन दिया है और 125 सीसी सेगमेंट में इस बाइक ने कई कंपनियों से प्रतिस्पर्धा की है। आपको बता दें इस बाइक ने भारतीय बाजार में अपना 50 प्रतिशत की जगह बनाया है। होंडा की इस होंडा शाइन बाइक की इस साल भारत में 10 मिलियन यूनिट्स की बिक्री कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
क्या है इस बाइक की खासियत
होंडा ने होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक 2022 को दो ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें पहला ड्रम ब्रेक वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 72,787 रुपये बताई गयी है और दूसरा है फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट है। इसकी कीमत भी लगभग 77,582 रुपये है लेकिन होंडा की इस बाइक की कीमत अलग-अलग शहर और राज्य के अनुसार भी अलग हो सकती है।