spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Honda की इस किफायती बाइक के दीवाने हुए यंगस्टर्स, 65 की माइलेज और शानदार फीचर्स

Honda SP 125: इंडियन बाजार में 100 सीसी की एंट्री लेवल बाइक्स ज्यादा बिकती हैं। इन बाइक्स की कीमत कम होती है और यह हाई माइलेज प्रोवाइड करती हैं। इन मोटरसाइकिल में तेज स्पीड के साथ जबरदस्त राइड कम्फर्ट मिलता है। ऐसी ही एक बाइक है Honda SP 125. इस बाइक में बड़ी हेडलाइट के साथ तेज स्पीड जनरेट होता है। आइए आपको इस बाइक की कीमत, माइलेज और पूरी डिटेल बताते हैं।

बाइक में सिंगल-पॉड हेडलाइट

इसमें 10.9 Nm का पीक टॉर्क निकलता है, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। बाइक में 790 mm की सीट हाइट  मिलती है। यह बाइक सड़क पर 65 kmpl की सुपर हाई माइलेज देती है। बाइक शुरुआती कीमत 1,04,069 लाख एक्स शोरुम में आती है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Honda SP 125 में 117 kg वजन की है। बाइक में सिंगल-पॉड हेडलाइट दी गई है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Honda SP में 10.72 bhp की पावर जनरेट होता है। बाइक में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में कम्फर्टेल सिंगल सीट आती है। लॉन्ग रूट के सफर के लिए इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर है। Honda SP 125 में चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन आते हैं। Honda SP 125 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts