spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hop Oxo Electric Bike: धांसू लुक व गज़ब के फीचर्स संग लाॅन्च हुई नई इलेक्ट्रिक बाइक, सिंग चार्ज में दौड़ेगी 150KM

Hop Oxo Electric Bike: इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है और लगातार बढ़ती मांग के बीच बड़ी से बड़ी कंपनियां अपनी कार, स्कूटर व मोटरसाइकल को बड़े स्तर पर लाॅन्च कर रही है। मंगलवार को इंडिया में होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Hop Electric Mobility) नामक कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में मोटरसाइकल होप ऑक्सो (Hop Oxo Electric Bike) को लाॅन्च किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बाइक का युवाओं में इतना के्रज देखने को मिला कि कुछ ही घंटों की देरी में बाइक के 5000 यूनिट बुक हो गई जिसके चलते कंपनी को इसकी बुकिंग रोकनी पड़ी है। शानदार लुक व गजब के फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई यह बाइक हाई.स्पीड इलेक्ट्रिक मोटर और बेहतर बैटरी के प्रदर्शित की गई है। 

Hop Oxo Electric Bike की बैटरी की क्षमता 3.75 kWh

आपको बता दे कि इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे ज्यादा महत्व उसकी बैटरी रेंज में देखा जाता है जिससे सफर में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की क्षमता 3.75 kWh है और इसे चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। बैटरी तकनीक के मामले में यह भारत में पहली बार फायर, वाटर और शॉकप्रूफ बैटरी है। इसमें सुरक्षा के लिए स्मार्ट बैटरी प्रबंधन प्रणाली के साथ 811 एनएमसी लिथियम-आयन सेल हैं, और इसका एआई हर सेकंड बैटरी के 36 मापदंडों की निगरानी भी करता है।

#LaunchAlert: The #HOPOXO electric bike is priced at ₹1.25 lakh (ex-showroom) available in two variants- HOP OXO and HOP OXO X. #PushToPlugIn pic.twitter.com/JcuQGJmT1K

— car&bike (@carandbike) September 5, 2022

बाइक के फीचर्स

बाइक के फीचर्स की बात करे तो वह भी जबरदस्त हैं। 4 जी कनेक्टिविटी और एक पार्टनर मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल, मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है  जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स और बहुत से फीचर्स है। बाइक का फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव होगा। होप ऑक्सो में सिंगल सीट सेटअप देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 100 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर के बीच हो सकती है। वहीं, होप ऑक्सो की टॉप स्पीड 80-100 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts