spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hrithik Roshan Car Collection: ऋतिक रोशन के पास है ये 10 रॉल्स रॉयस-पोर्श जैसी कारें, कीमत और फीचर्स भी है दमदार

    Hrithik Roshan Car Collection: आए दिन बॉलीवुड स्टार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आजकल बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आजकल एक्ट्रेस एंड सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रही है। इस कपल को कई बार एक दूसरे को डेटिंग करते हुए देखा गया है, लेकिन आज हम आपको ऋतिक रोशन के बारे में कुछ ऐसी बात बताने वाले है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ऋतिक रोशन के पास कई सारी लग्जरी कार है, जिनमें उनके पास रॉल्स रॉयस से लेकर पोर्श जैसी 10 कार लग्जरी कार है, जो महंगी और दमदार भी है। आज हम आपको ऋतिक रोशन की 5 कारों के बारे में बताते हैं, जो बहुत महंगी और आकर्षक भी है। 

    Rolls Royce Ghost Series II

    ऋतिक रोशन के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस (Rolls Royce Ghost Series II) जैसी कार शामिल है, जिसे ऋतिक रोशन ने अपने 42वें जन्मदिन पर खुद को ही गिफ्ट किया था। रोल्स रॉयस की इस Rolls Royce Ghost Series II की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है, जिसमें 6.6 लीटर का ट्विट टर्बो v12 पेट्रोल इंजन दिया है और ये लग्जरी कार मात्र 4.9 सेकेंड्स में 0 से 100kmph की पकड़ने में सक्षम है। 

     

    Porsche Cayenne Turbo

    ऋतिक रोशन के कार कलेक्शन में दूसरी कार पॉर्श कायेन टर्बो  (Porsche Cayenne Turbo) है, जिसकी कीमत लगभग 1.93 करोड़ रुपये है। Porsche Cayenne Turbo में कंपनी ने 4.0 लीटर का इंजन दिया है, जो 274 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है। 

     

    Mercedes Benz S class

    मर्सिडीज बेंज की एस क्लास (Mercedes Benz S class) भी ऋतिक रोशन के कार कलेक्शन में शामिल हैं, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपये से लगाकर 2.78 करोड़ रुपये तक है। मर्सिडीज बेंज एस क्लास में कंपनी ने 6-लीटर V12 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 523 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। 

    Ferrari Modena

    ऋतिक रोशन के कार कलेक्शन में फरारी मोडेना 360 (Ferrari Modena) जैसी कार भी शामिल हैं, जो अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है। ये कार मात्र 4.5 सेकंड्स में 0 से 100 किमी/घंटा की पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है। आपको बता दें, कंपनी ने साल 2005 के बाद इस मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। 

     

    Mini Cooper Convertible

    ऋतिक रोशन ज्यादातर इस लग्जरी कार को ड्राइव करते दिखते है, जिसकी शुरूआती कीमत 52 लाख रुपये है। मिनी कूपर कनवर्टिबल (Mini Cooper Convertible) में कंपनी ने 1998सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 189 bhp और 280 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है और  230 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है।  

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts