spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai: दिवाली पर हुंडई की इस कार ने की ताबड़तोड़ बिक्री, जानिए इसके दमदार फीचर्स व कीमत

Hyundai Grand i10 Nios: फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है जिसमें मारुति और हुंडई की कारों को भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। इसके अलावा इन कारों की भारत के बाहर भी काफी डिमांड रही है। विदेशों में टॉप-20 कारों की लिस्ट में कई सारे मॉडल्स तो हुंडई और मारुति कंपनियों के है। टॉप 20 की लिस्ट में मारुति-सुजुकी कंपनी के Dzire, Swift, Baleno, Brezza, Alto, Celerio, Ertiga models and Hyundai के वरना, Grand i10, Creta, Aura, Alcazar, i20 मॉडल्स शामिल हैं। हुंडई की वरना कार सितंबर  महीने में एक्सपोर्ट होने वाली टॉप लिस्ट में से एक है। हुंडई की वरना 4,190 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही। हालाँकि इस कार की बिक्री में 9% की वार्षिक वृद्धि हुई है। 

एक्सपोर्ट में नंबर-1 रही हुंडई वरना
हुंडई कंपनी की सेडान (Sedan) वरना भारत के अलावा विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है। सितंबर महीने में इस कार की 4,190 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि सितंबर 2021 में इस  कार की 4,604 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस बार कंपनी को पिछले साल के मुकाबले  414 यूनिट का नुकसान हुआ है। इसके अलावा हुंडई की वरना कार के साथ टॉप-10 की लिस्ट में ग्रैंड i10 और क्रेटा भी शामिल रहीं। वहीं, मारुति की डिजायर, स्विफ्ट और बलेनो मॉडल्स टॉप-10 में शामिल रहीं। 

3 इंजन ऑप्शन में है हुंडई वरना 
हुंडई की वरना कार में कंपनी ने दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन दिया है। पेट्रोल में पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है, जो 113 बीएचपी और 144 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया है। इस कार में दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 118 बीएचपी और 172 एनएम टॉर्क  पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 113 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts