Hyundai Casper: हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी सेगमेंट टाटा पंच कार को टक्कर देने जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। हुंडई की ये एसयूवी कार टाटा पंच (Tata Punch), सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) और मारुति की इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) कार सीधी प्रतिस्पर्धा करेगी। साल 2021 में हुंडई ने अपनी हुंडई कैस्पर मॉडल को विश्व बाजार में लॉन्च किया था। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इस कार को भारत में भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें भारतीय ऑटो बाजार में एसयूवी कार की बिक्री बहुत ज्यादा होती है इसलिए अब हुंडई ने इस हुंडई कैस्पर को भारतीय ग्राहकों के लिए भी पेश करने का फैसला किया है। एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी कार भारतीय ग्राहकों के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने हुंडई की इस कार की भारत में शुरूआती कीमत लगभग 6 से 9 लाख रुपये निर्धारित की है।
लुक और डिजाइन
हुंडई मोटर्स की ये हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी कार का लुक और डिजाइन की बात करें तो 3,595mm लंबी है। कंपनी ने इस कार को भी उसी प्लेटफार्म पर डेवलप किया है जिस पर कंपनी ने हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस और हुंडई सेंट्रो को बनाया था। हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी कार के फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल के साथ ही राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, लोअर बंपर में एलईडी रिंग दिए है। इसके अलावा इसमें अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम भी दिया है। इस माइक्रो एसयूवी में डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी देखने को मिलेंगी।
Meet #CASPER with dynamic outlook and spacious interior.#HyundaiCASPER #Hyundai #Car #CarDesign pic.twitter.com/oQP8QiFDYN
— Hyundai Motor Group (@HMGnewsroom) August 8, 2022
इंजन-पावर और फीचर्स
हुंडई कैस्पर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69PS तक की पावर उत्पन्न कर सकता है। इसके साथ ही इस एसयूवी कार में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 82bhp तक की पावर उत्पन्न कर सकता है। इस हुंडई कैस्पर में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन भी लगाया गया है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और डुअल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।।