spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ बिक्री में पहले नंबर पर रही टाटा नेक्सन, जानें दिसंबर में कितनी हुई बिक्री

    Top 3 Best Selling SUV: भारत में एसयूवी कारों की बहुत डिमांड है और ग्राहकों के बीच एसयूवी खूब पॉपुलर है। एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बीते कुछ समय पहले भारत में एसयूवी की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखी गयी है। दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में एसयूवी भी शामिल हैं। टाटा नेक्सन (Tata Nexon), मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) , टाटा पंच (Tata Punch) , हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) एसयूवी सेगमेंट कारें है, जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन रही है। हालांकि हुंडई क्रेटा टॉप 3 एसयूवी की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई है। हम आपको बताते है दिसंबर में कौन सी एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। 

     

    टाटा नेक्सन

    टाटा नेक्सन (Tata Nexon) दिसंबर 2022 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, जिसकी पिछले महीने 12053 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं दिसंबर 2021 में टाटा नेक्सन की 12899 यूनिट बिकी थी। इस हिसाब से इस साल टाटा नेक्सन की बिक्री में 6.56 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन इस साल दिसंबर में टाटा नेक्सन एसयूवी कारों की बिक्री में सबसे पहले नंबर पर है। 

     

    मारुति सुजुकी ब्रेजा

    एसयूवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) है, जिसकी दिसंबर 2022 में 11200 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2021 में मारुति ब्रेजा की 9531 यूनिट ही बिकी थी। इस आधार पर इस साल ब्रेजा ने बिक्री में कुल 17.51 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। 

     

    टाटा पंच

    एसयूवी की बिक्री में दिसंबर महीने में तीसरे नंबर पर टाटा पंच (Tata Punch) रही है, जिसकी पीछे महीने 10586 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं, दिसंबर 2021 में 8008 यूनिट ही बिकी थी। इस हिसाब से टाटा पंच ने इस साल बिक्री में 32.19 फीसदी की सालाना ग्रोथ की है। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts