spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hyundai की इस SUV ने Kia Seltos की निकाल दी हेकड़ी, कीमत 12 लाख से कम और शानदार फीचर्स

    Hyundai: हुंडई की एक कार है, जिसकी सालों से हाई डिमांड है, इस कार का नाम है Creta.  बाजार में यह Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देती है। कार में 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। इस कार में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट और रियर टेललाइट मिलती हैं। मई 2024 में क्रेटा कुल 14,000 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है।

    Hyundai Creta EV
    Hyundai Creta EV

    कार शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन में आती है। यह कार हाई पिकअप के लिए 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करती है। क्रेटा का ईवी वर्जन जल्द लॉन्च होगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

    Hyundai Creta
    Hyundai Creta

    कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। कार में फिलहाल सीएनजी और ईवी इंजन नहीं आता है। जल्द ही कंपनी इसका ईवी वर्जन पेश करेगा। कार का टॉप मॉडल 25.32 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर मिल रहा है।

    Hyundai Creta यह पांच सीटर कार है, जिसमें रियर सीट पर एसी वेंट, पावर विंडो, चाइल्ड एंकरेज दिया गया है। कंपनी अपनी इस कार को सात वेरिएंट में ऑफर करती है। Hyundai Creta में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts